ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में बड़ा हादसा टला, खाटू श्याम से लौट रही रोडवेज बस का एक टायर निकला और दूसरा फटा

Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के नारनौल में रोडवेज बस हादसा टल गया। रोडवेज बस में सवार 52 यात्री हादसे का शिकार होने से बच गए हैं।

 

Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के नारनौल में रोडवेज बस हादसा टल गया। रोडवेज बस में सवार 52 यात्री हादसे का शिकार होने से बच गए हैं। खाटूश्याम से लौट रही रोडवेज बस का एक टायर निकल गया और दूसरा टायर फट गया। चालक की सूझबूझ से ये हादसा टल गया।

IPL 2025: केएल राहुल का रिकॉर्ड टूटा! जानिए किसने IPL में भारत की सबसे बड़ी पारी खेली
IPL 2025: केएल राहुल का रिकॉर्ड टूटा! जानिए किसने IPL में भारत की सबसे बड़ी पारी खेली

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सात करीब 9.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि बस खाटू श्याम से नारनौल के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस पाटन गांव के पास सुनसान सड़क पर पहुंची तो अचानक बस का एक टायर अचानक निकल गया। वहीं दूसरा टायर भी फट गया। जिसकी वजह से बस डगमगाने लगी। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत बस को काबू कर लिया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। सभी यात्री ड्राइवर का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं।

खबरों की मानें, तो बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सभी खाटू श्याम के मेले से वापस आ रहे थे। रात 9.30 बजे बस को अचानक झटका लगा। हालांकि, ड्राइवर ने बस रोकी और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया गया। इससे यात्रियों की जान बच गई। वहीं रात के समय सुनसान जगह पर यात्री करीब एक घंटे तक फंसे रहे। चालक ने दूसरी बस की व्यवस्था सभी यात्रियों को मौके से रवाना किया।

IPL 2025: IPL में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत! अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
IPL 2025: IPL में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत! अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव

बता दें कि हरियाणा के नारनौल से खाटू श्याम के लिए रोडवेज की स्पेशल बसें चलाती है। ये बसें राजस्थान के पाटन, नीम का थाना और रिंग्स होते हुए खाटू तक पहुंचती है और इसी रूट से वापस भी आती हैं। जिस समय यह हादसा हुआ। उस वक्त बस नारनौल से करीब 40 KM दूर थी।

Back to top button