हरियाणा

Haryana News : बहन से बातचीत के बाद भाई ने स्वयं को मारा चाकू, गंभीर घायल

सत्य ख़बर, करनाल ।
करनाल में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सेफ हाउस में युवक ने खुद के पेट में चाकू मार लिया। युवक सेफ हाउस में रह रही अपनी बहन से मिलने पहुंचा था। उसकी बहन ने घर से भाग कर लव मैरिज की थी। युवक बहन को साथ ले जाना चाहता था।

उसने बातचीत की, लेकिन बहन अपने फैसले पर अड़ी रही। गुस्से में युवक ने चाकू से खुद पर वार किया। युवक से खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक का इलाज चल रहा है।

Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों की हो गई मौज, सरकारी स्कूलों में खुलेंगे कोचिंग सेंटर

पुलिस के मुताबिक नगला मेघा गांव की रहने वाली लड़की कुछ दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। बाद में परिजनों को पता चला कि उसने लव मैरिज कर ली है। लड़की ने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद लड़की को सेफ हाउस भेज दिया गया। अब परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी सेफ हाउस में है।

लड़की का भाई मनीष सोमवार को बहन से मिलने के लिए सेफ हाउस गया। वहां उसने बहन से मुलाकात की। उसे विश्वास था कि बहन उसके साथ घर लौट आएगी। उसने बहन को काफी देर समझाया भी, लेकिन वह उसके साथ आने को राजी नहीं हुई। इसके बाद मनीष को गुस्सा उठा और उसने दुखी व भावनात्मक होकर खुद के पेट में ही चाकू घोंप लिया। मनीष बहन की लव मैरिज के बाद मिल रहे तानों से आहत था।

Weather Update: हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? देखें अपने राज्य का हाल

पुलिस लाइन में युवक ने खुद के पेट में चाकू घोंपा तो हड़कंप मच गया। युवक लहूलुहान हो गया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे करनाल के सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर चाकू बाहर निकाला और उसका इलाज शुरू किया।

Back to top button