PM Modi ने पटियाला में Amarinder Singh की पत्नी के पक्ष में समर्थन जताते हुए चुनावी सभा में उतरे
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने गुरुवार को पंजाब के पटियाला में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. PM ने कहा कि पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्ट पार्टी और सिख दंगों की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है. PM ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा किया. बंटवारा ऐसा हुआ कि 70 साल तक करतारपुर साहिब के दर्शन दूरबीन से करने पड़े।
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने करतारपुर कॉरिडोर पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि 1971 में जब बांग्लादेश युद्ध हुआ था तो 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि अगर उस समय Modi होते तो करतारपुर साहिब ले लेते और फिर अपने सैनिकों को रिहा कर देते. मुझसे जितनी सेवा हो सकी, मैंने की और करतारपुर साहिब आज आपके सामने है।
‘गुरुओं की धरती पर शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने आया हूं’
पटियाला से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पत्नी परनीत कौर के लिए प्रचार करते हुए Modi ने कहा कि मैं गुरुओं की धरती पर शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने आया हूं। पंजाब ने विभिन्न क्षेत्रों में देश का नेतृत्व किया है लेकिन वर्तमान अत्यंत भ्रष्ट भगवंत मान सरकार ने यह सब बदल दिया है। पंजाब में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार कर्ज में डूबी है.
‘पंजा और झाड़ू दो संगठन हैं लेकिन दुकान एक ही है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां राज्य सरकार के आदेशों का पालन नहीं होता बल्कि बालू, ड्रग माफिया और शूटर गैंग का राज चलता है. मंत्री मौज कर रहे हैं और कागजी मुख्यमंत्री दिल्ली दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में व्यस्त हैं. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केवल लोगों को दिखाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। सच तो यह है कि पंजा और झाड़ू दो संगठन हैं लेकिन दुकान एक ही है।
‘आप ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया’
PM Modi ने कहा कि जो पार्टी अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे और दिन में 10 बार झूठ बोले वह कभी पंजाब का भला नहीं कर सकती. अखिल भारतीय गठबंधन किसानों से झूठ बोलता है। उन्होंने किसानों से वादे तो किये लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देती है।