हरियाणा

पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने सचिवालय में बने स्पेशल बूथ पर किया मतदान

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

लघु सचिवालय परिसर में प्रथम तल पर बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में आज गुरूग्राम के पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने पोस्टल बैलेट पेपर से अपना वोट डाला। उन्होंने जिला के मतदाताओं से 25 मई को अधिक से अधिक संख्यापुलिस कमिश्रर में मतदान करने की अपील की है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बनाए गए सचिवालय के बूथ पर आज सुबह जिला के पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने मतदान किया। यहां पोस्टल बैलेट पेपर से वोट देने के बाद पुलिस कमिश्रर ने कहा कि मतदान हर एक वोटर का अधिकार है। जिसका प्रयोग कर हम देश का भविष्य तय करते हैं। लोकतंत्र के पर्व में प्रत्येक मतदाता को अपना वोट डालकर इसकी महत्ता को बनाए रखना चाहिए। पुलिस कमिश्रर ने बताया कि 25 मई को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति ने मतदान के दौरान वोटिंग प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया तो तत्काल उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सदभाव की भावना को कायम रखते हुए नागरिकों को हर्षपूर्वक अपना मतदान करना चाहिए।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button