हरियाणा

Haryana News: नहर के पास खेत में फेंका गया शव! धारदार हथियार से की गई बेरहमी की हदें पार

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के मोई हूडा और पुठी गांव के बीच स्थित नाले के पास एक खेत में रविवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेत के मालिक राजेश ने जब खेत में लाश पड़ी देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। युवक के गले पर धारदार हथियार से काटने के गहरे निशान मिले हैं और सिर पर भी हमला किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हत्यारे ने हथियार से किया बेरहमी से वार

पुलिस को घटनास्थल से एक स्क्रूड्राइवर और कटर बरामद हुआ है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हीं हथियारों से युवक पर हमला किया गया। शव के पास एक काली टी-शर्ट और पायजामा मिला है। पुलिस को अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। न तो कोई पहचान पत्र मिला है और न ही ऐसी कोई चीज जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

Haryana News: कलमा विवाद में बुलाई गई पुलिस! घर जाकर कलमा गुनगुनाने लगे बच्चे! परिजनों की नाराजगी से मचा बवाल
Haryana News: कलमा विवाद में बुलाई गई पुलिस! घर जाकर कलमा गुनगुनाने लगे बच्चे! परिजनों की नाराजगी से मचा बवाल

Haryana News: नहर के पास खेत में फेंका गया शव! धारदार हथियार से की गई बेरहमी की हदें पार

पुलिस ने की जांच शुरू, गांवों में पूछताछ जारी

सदर थाना प्रभारी लाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से सबूत इकट्ठा किए। उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों में युवक की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि हत्या के पीछे के कारण और हमलावर की पहचान की जा सके।

YouTuber Jyoti: पाकिस्तानी अफसर से रिश्ते ने खोला राज, हिसार की यूट्यूबर कैसे बनी खुफिया एजेंसी की मुखबिर
YouTuber Jyoti: पाकिस्तानी अफसर से रिश्ते ने खोला राज, हिसार की यूट्यूबर कैसे बनी खुफिया एजेंसी की मुखबिर

हत्या की वजह अब भी बनी हुई है रहस्य

पुलिस के मुताबिक अभी यह साफ नहीं है कि युवक की हत्या क्यों और किसने की। लाश जिस हालत में मिली है वह बहुत डरावनी थी और इससे पता चलता है कि हमलावर ने बहुत नफरत और बेरहमी से वार किया है। यह आपसी रंजिश है या लूटपाट की कोशिश के बाद हत्या हुई है यह कहना अभी मुश्किल है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Back to top button