हरियाणा

Haryana News : गैंगस्टर का साथी भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार,जानिए कैसे आया काबू

सत्य खबर, रोहतक ।
रोहतक की सीआईए-2 ने गैंगस्टर सन्नी रिटोली के साथी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। झज्जर का रहने वाला आरोपी अपनी गैंग बनाने के लिए भारी मात्रा में हथियार लेकर आया था। पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। जिसके कब्जे से 8 देशी पिस्तौल व 24 जिंदा राउंड बरामद हुए।

सीआईए-2 के एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि वे झज्जर रोड पर केंद्रीय विद्यालय के नजदीक गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी साहिल आपराधिक प्रवृति का है, जो सन्नी रिटोली गैंगस्टर का साथी है। वहीं अपना अलग गैंग बनाना चाहता है। इसके लिए वह भारी मात्रा में पिस्तौल व रौंद लेकर आया है। उसने पिस्तौलों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाली हुई है और काले रंग की बिना नंबर प्लेट की फार्चूनर गाड़ी है। जो रुपया चौक की तरफ आएगा और शहर की तरफ जाएगा। इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान काले रंग की फार्चूनर गाड़ी आती हुई दिखाई दी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

फार्चूनर गाड़ी को पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी मोड़कर भागन की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बंद हो गई। वहीं गाड़ी के चालक को काबू किया। जिसकी पहचान झज्जर के गांव डीघल निवासी साहिल उर्फ सोनू के रूप में हुई। जिसकी तलाशी ली तो गाड़ी में ड्राइवर की साथ वाली सीट पर पीठू बैग मिला। जिसको चेक करने पर उसमें भारी मात्रा में देशी पिस्तौल बरामद हुए। जिनकी संख्या 8 थी और उसके पास से कुल 24 जिंदा राउंड मिले। साहिल के पास इनके लाइसेंस भी नहीं था। जिसके खिलाफ रोहतक के पीजीआईएमएस थाना में केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button