हरियाणाताजा समाचार

Haryana News: गुरुग्राम में HSVP ने सैक्टर 22B से दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाया

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के सेक्टर 22बी में एचएसवीपी की जमीन में गांव मोलाहेडा के दबंगों ने धर्म की आड़ में किए गए अवैध कब्जा को विभाग ने पुलिस सहायता से हटाया गया।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के सेक्टर 22बी में एचएसवीपी की जमीन में गांव मोलाहेडा के दबंगों ने धर्म की आड़ में किए गए अवैध कब्जा को विभाग ने पुलिस सहायता से हटाया गया। मूर्तियों को सावधानी से उतार कर ग्रामीणों को सौंप दी। और तीन शैड को धराशाई कर दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई।

गुरुग्राम में तैनात एचएसवीपी प्रशासक के निर्देशानुसार बुधवार को संपदा अधिकारी राकेश सैनी के आदेश पर एसडीओ अजमेर सिंह सर्वे की रेखदेख में सेक्टर 22b कम्युनिटी सेंटर के पास नजदीक के गांव मोलाहेडा के कुछ दबंग भूमाफियाओं द्वारा धर्म की आड़ में अधिग्रहण की गई जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी मिलने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए। स्थानीय थाना पालम विहार पुलिस की मदद से अवैध मूर्तियों को सही ढंग से हटकर भुमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

इस दौरान गांव के कुछ लोगों व महिलाओं ने आकर सरकारी काम में बाधा डालनी चाहिए लेकिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट ज्ञानचंद, एसएचओ बिजेंदर की सुझबुझ व बातचीत से समझाने के बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि नजदीक के गांव मोलाहेडा के उत्तर की तरफ बने कम्युनिटी सेंटर के पास एचएसवीपी सैक्टर 22 बी के प्लाट नंबर 1101-1110 के पास गांव मोलाहेडा के दबंगों ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीयों, स्थानीय पुलिस थाना के अधिकारियों व पुर्व सीएम के चहेते रहे एक छुट भैया नेता की शय पर करीब 40 साल पहले सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन पर धार्मिक आस्था दादा भैया की आड़ में लोहे की टीन शेड डाल कर गांव की महिलाओं को गुमराह कर धर्म के नाम पर भटका कर कलश यात्रा निकालकर मूर्ती स्थापना गत वर्ष जुलाई में करवाई थी।

जिसका कुछ जागरूक नागरिकों ने एतराज भी उठाया है, वहीं विभाग को भी इस बारे में अवगत कराया था।
जिस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत ही विभाग के अधिकारियों ने मुनादी कराकर अवैध कब्जे को हटाने पहुंची थी। जिस पर ग्रामीण और विभाग के अधिकारियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी भी हुई थी। कुछ ग्रामीणों ने तो लिखकर भी दिया था कि हम स्वयं मूर्ति को हटा लेंगे। लेकिन काफी समय बाद भी ग्रामीणों ने सरकार के आदेश की पालना नहीं की थी।

हरियाणा में 8वीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा
Haryana : हरियाणा में 8वीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा, परीक्षा में पास न होने पर उठाया कदम

वहीं बादशाहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े वर्धन यादव की मार्फत इसको राजनीतिक तुल देना चाह रहे थे। लेकिन वे अपनी चाल में कामयाब नहीं हो सके थे। वहीं विभाग ने सत्य प्रकाश, राहुल, राजपाल वगैरा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की भी शिकायत दी थी,मामला फिर लोकसभा विधानसभा और निकाय चुनावों के चलते अधर में लटका रहा। इसके बाद आचार संहिता हटते ही विभाग ने अवैध कब्जे धारी यों को खदेड़ना शुरू कर दिया है।

लोगों ने लगाया विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप

इस मामले में जहां विभाग अपनी जमीन से अतिक्रमण हटवाकर वाहवाही बटोर रहे हैं,वहीं ग्रामीण भी अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। क्षेत्रवासी बिजेंदर,नरेश,सतीश, नरेंद्र,सुरेश कुमार, मनोज, अनिल,अशोक, हितेश,बिसन सिंह यादव सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि विभाग के अधिकारी धर्म के नाम पर तो अवैध कब्जा हटाने की पहल कर रहे हैं

लेकिन दबंगों द्वारा विभाग की जमीन पर किए जा रहे कब्जे तथा अवैध सब्जी मंडी लगवा कर की जा रही वसूली करने वालों के खिलाफ मौन बने हुए हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व पार्षद रविंद्र व उसके परिवार ने भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है उस पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

हरियाणा के हिसार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा
Haryana: हरियाणा के हिसार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, कल अग्रोहा मेडिकल कालेज में आएंगे

क्या कहते हैं विभाग के एसडीओ सर्वे

जब इस बारे में विभाग के एसडीओ सर्वे अजमेर सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि विभाग की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण व अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि रविंद्र पार्षद द्वारा अवैध कब्जे मामले में भी निगम को लिख दिया गया है। तथा जल्दी अवैध सब्जी मंडी को भी हटवाया जाएगा, इसके बारे में पहले ही विभाग ने मामला दर्ज करने के लिए चिट्ठी भेजी हुई है। विभाग सरकार के आदेश व अदालत के आदेश की हमेशा पालना करता है।

Back to top button