हरियाणा

Haryana News : श्री गुरु गोविंद सिंह सभी के गुरु थे : प्रवीण जैन

सत्य ख़बर, पानीपत ।
विवार को समाज सेवा संगठन की और से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर नगर कीर्तन के स्वागत में एस डी कॉलेज के साथ संगत के लिए लंगर लगाया गया समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा हर वर्ष की तरह गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर एस डी कॉलेज के पास नगर कीर्तन के स्वागत में संगत के लिए लंगर लगाया

जैन ने कहा सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी सभी के गुरु थे जो 10 वर्ष की उम्र में गुरु बन गए थे उन्होंने खालसा वाणी वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतह दी,वैसाखी के दिन 1699 को देश और धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी और बहुत ही बड़े विद्वान व कवि थे समाज को नई दिशा देने वाले थे जैन ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था सवा लाख से एक लड़ाऊं चिड़ीयन ते में बाज तुड़ाऊ तबे गोविंद सिंह नाम कहाऊ
मानुष जन्म हमें खाने कमाने और भोगविलास के लिए नहीं मिला है यह जीवन 84 खानियौ के उपरान्त हमें जीवन में सत्य का अनुसरण करने के लिए मिला है
अब वक्त जागने का है सोने का नहीं
गुरु गोविंद सिंह जी कहते हैं जब अंतिम घड़ी आयेगी संसार से तेरी डोली उठकर जायेगी फिर 84 मे सोता ही रहेगा हम बहुत ही भाग्य शाली है जो गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर नगर कीर्तन का स्वागत करने का मौका हमे मिला बहुत ही भाग्य शाली होते है वो लोग जो महा पुरुषो का प्रकाश पर्व मनाते है और उनके बताए राह पर चलते हैं

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन को पटका पहना कर सम्मानित किया जैन ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया मौके पर प्रवीण जैन ,अंकित माटा ,मनोज गांधी, शिवम्, अमित यादव ,राम उजागिर शर्मा ,सुभाष गोस्वामी ,ललित ,नरेश पोपली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button