हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई रोडवेज बस

हरियाणा के फतेहाबाद में सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर सनियाना गांव के भाखड़ा नहर के पास हरियाणा रोडवे बस का एक्सीडेंट हो गया। हरियाणा रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई।

हरियाणा के फतेहाबाद में सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर सनियाना गांव के भाखड़ा नहर के पास हरियाणा रोडवे बस का एक्सीडेंट हो गया। हरियाणा रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। इस हादेसे में बस ड्राइवर कैबिन में ही फंस गया। यह फतेहाबाद डिपो की है। इस हादसे में कई सवारियों को चोटें आई है। बस हादसे के बाद उकलाना-भूना रोड पूरी तरह से जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उकलाना, हिसार व भूना आदि जगह इलाद हेतू रवाना किया। बस ड्राइवर रमेश कुमार समैण को बस के अगले हिस्से को लोगों ने लोहे की रॉड से तोड़कर करीब आधे घंटे के बाद बाह निकाला।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

लेकिन ड्राइवर की एक टांग टूट गई। जिसे हिसार के लिए रेफर किया गाय। सीएससी केंद्र भूना में 52 वर्षीय महेंद्र देवी गांव भेरिया का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया जिसकी बाजू भी फ्रैक्चर हो गई।

फतेहाबाद रोडवेज डिपो की बस HR62JV4427 वीरवार शाम को 7 बजे फतेहाबाद से उकलाना के लिए जा रही थी। लेकिन भूना के पास बाइक चालक को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक शटरिंग और सीट के बीच में फंस गया। बस में 8 से 10 सवारियों को चोटें आई है। बस चालक की हालत गंभीर होने के कारण हिसार रेफर किया गया है। एक्सीडेंट को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Back to top button