हरियाणा पुलिस को फिर शर्मसार किया फरीदाबाद पुलिस ने जन्मदिन की पार्टी में बर्बरता दिखाई। जानिए क्या है मामला
सत्य ख़बर, फरीदाबाद :
सतीश भारद्वाज : हरियाणा पुलिस को शर्मसार करने वाला एक मामला फरीदाबाद पुलिस का सामने आया है। जिसमें फरीदाबाद पुलिस ने एक होटल में घुसकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे कुछ युवक और युवतियों को जमकर पीटा । जब पुलिस कर्मियों का विरोध किया तो पुलिस कर्मी 5 लड़के-लड़कियों व होटल संचालक को गाड़ी में डाल कर पुलिस चौकी ले जाकर होटल संचालक को बुरी तरह से पीटा गया। पानी मांगने पर उसके मुंह में शराब उड़ेल दी। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और कहा कि पानी नहीं तेरे को हम अपना पेशाब पिलाएंगे। पुलिस ने युवक युवतियों पर जमकर बर्बरता दिखाई।
खाकी को शर्मसार करने वाला यह मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले का सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरीदाबाद के बसंतपुर इलाके में गत मंगलवार एक होटल का है। जो कि गुरुवार को तब उजागर हुई, जब होटल संचालक सोमेश कुशवाहा ने मीडिया के सामने आकर शरीर पर लगी चोटें दिखाई तथा पुलिस की बर्बरता की कहानी मीडिया के सामने बयान की।
पीड़ित सोमेश के अनुसार मंगलवार रात्रि डेढ़ बजे के करीब होटल में युवक-युवतियां बर्थडे पार्टी मना रहे थे। तभी 5-6 पुलिसकर्मी आए और दरवाजे को लात से धक्का मार खोलते हुए अंदर घुस गए। अंदर आते ही युवक युवतियों को पीटना शुरू कर दिया। सोमेश ने बताया कि उस दौरान युवक युवती खाना खा रहे थे। उसने पुलिस कर्मियों की मारपीट का विरोध किया। कहा कि कोई आपत्ति है या कागजात चैक करने हैं, तो वह उससे बात करें। ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट न करें। जिससे पुलिस वाले भड़क उठे और उस पर लात घुंसे बरसाने लगे। बर्थडे पार्टी मना रही 3 लड़कियों और 2 लड़कों सहित उसे गाड़ी में डालकर नवीन नगर पुलिस चौकी ले गए। पुलिस कर्मियों ने एक लड़की को चांटा मारते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी। दो लड़कों के साथ उसकी जमकर पिटाई की। चौकी में महिला पुलिस कर्मचारी भी नहीं थी।
पीड़ित ने कहा कि 3 पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा हुआ था और उसके तलवों में जमकर लाठियां मारी गई। उसके पूरे शरीर पर लाठी- डंडों के निशान हैं। सोमेश का आरोप है कि पिटाई के दौरान उसका गला सूख गया। उसने पुलिसकर्मियों से पानी पिलाने को कहा। पुलिसकर्मी ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उसे कहा कि पानी नहीं पेशाब पिलाएंगे। फिर काफी मिन्नतें करने के बाद पानी तो नहीं दिया, बल्कि शराब की बोतल लेकर उसके मुंह में शराब उड़ेल दी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस चौकी में कई घंटे तक उनसे मारपीट की गई। बाद में ये चेतावनी दी कि यदि उसने बाहर जाकर किसी को कुछ भी बताया या कोई हरकत करने की कोशिश की तो अंजाम इससे भी बुरा होगा। सोमेश ने कहा कि वह बुधवार को किसी को बताने का हौसला नहीं कर सका। पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए वह गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा।
वहीं इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी का भी बयान आया है कि होटल में रेड की गई थी। पुलिस को कर्मियों ने कुछ गलत किया है तो शिकायत मिलते ही दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।