हरियाणा

हरियाणा की राजनीति : दादा पोते में छिड़ी जुबानी जंग

Haryana Politics: War of words between grandfather and grandson

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है। फतेहाबाद गीता जयंती महोत्सव में आए भाजपा नेता सुभाष बराला ने देवेंद्र बबली को लेकर टिप्पणी की। कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

वहीं, कार्यक्रम में बाद में पहुंचे मंत्री बबली ने कहा कि उनके अंदर बुद्धि है, तभी वह अपने परिवार का विकास कर पाए और अब प्रदेश का विकास करवा रहे हैं।

बबली अकसर यह कहते हैं कि टोहाना में विकास कार्य पहले कागजों तक सीमित थे और अब धरातल पर हो रहे हैं। जब इसी से संबंधित सवाल पत्रकारों ने सुभाष बराला से किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो अपने से बाहर किसी को न देख पाता हो, ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे, इसके अलावा वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

उधर, जब मंत्री देवेंद्र बबली से इसी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मेरे अंदर बुद्धि है, तभी मैंने अपने परिवार का विकास किया। अब प्रदेश का विकास करने लायक बना और अपने टोहाना हल्के का भी विकास करवा रहा हूं। बराला मेरे दादा लगते हैं, मैं उन पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन 2024 में जनता इसका उत्तर दे देगी।

Back to top button