राष्‍ट्रीय

हरियाणा: सड़क हादसे ने ले ली तीन युवकों की जान

Haryana: Road accident took the lives of three youths

सत्य खबर करनाल।
करनाल के बांसा गांव में असंध रोड पर बाइक सवार तीन युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांव के दो युवक खूनी संघर्ष में घायल युवक को बाइक पर अस्पताल ले जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तीनों की मौत से गांव में मातम पसर गया। मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई।

also read: आज लोकसभा सीटों पर दिल्ली में बनेगी रणनीति

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी रंजिश के चलते मारा चाकू
मृतक अजय (20) निवासी गांव बांसा के पिता महेंद्र ने बताया कि रविवार शाम को अजय व उसका चचेरा भाई वीरेंद्र पुत्र वीरभान पार्क में खेलने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अजय की गांव के कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद देर रात करीब 9 बजे आरोपियों ने अजय को चाकू मार दिए और मौके से फरार हो गए। पिता का कहना है कि आरोपियों के परिवार के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी।

अजय को इलाज के लिए लेकर जा रहे थे सुमित और वीरेंद्र
अजय के पिता ने बताया कि उसके बेटे अजय के पेट में चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। अजय का चचेरा भाई वीरेंद्र और दूसरा युवक सुमित अपनी बाइक पर घायल अजय को जुंडला के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही वे असंध रोड पर चढ़े तो एक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया और तीनों की मौत हो गई।

तीनों की उम्र 19 से 23 वर्ष है। पिता ने बताया कि सुमित और वीरेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और दोनों ही गुरुग्राम में जॉब करते थे।

गाड़ी वालों से मांगी हेल्प, नहीं मिली मदद
इस दौरान मृतक वीरेंद्र का भाई व दीपक उनकी बाइक के पीछे ही आ रहे थे। उसी ने हादसे के बाद सूचना परिजनों को दी थी। इस दौरान दीपक ने वहां से निकलने वाले वाहन चालकों से सड़क पर तड़पते घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए भी मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी अपनी गाड़ी नहीं रोकी।

आसपास के डेरों से कुछ सरदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस व एंबुलेंस को कॉल किया। जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को लेकर गई, लेकिन अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया। गांव के सरपंच ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक 23 साल का है तो दो 20-20 साल के हैं। इससे दुखद हादसा कोई ओर नहीं हो सकता। परिवार की वेदना का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है।​​​​​​​

गांव में पसरा मातम
दुखद हादसा हुआ है और जवान युवकों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गांव में एक साथ तीन नौजवान युवकों की मौत से मातम पसर गया है। वहीं, परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Back to top button