Haryana Roadways: तलवार लेकर बीच सड़क पर हमला! रोडवेज कर्मियों पर टूटा कहर, थाने तक पहुंचा हंगामा

Haryana Roadways की बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर ज़ीरकपुर मोहाली में हमला हुआ है। यह घटना चंडीगढ़ बैरियर से पहले ज़ीरकपुर फ्लाईओवर पर हुई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई कर रहे हैं और एक व्यक्ति ने हाथ में तलवार ले रखी है।
बाइक सवार से विवाद के बाद बढ़ा झगड़ा
यह घटना गुरुवार सुबह की है जब एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ बाइक से चंडीगढ़ जा रहा था। आरोप है कि हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस बाइक के बेहद पास से निकली जिससे हादसा होते होते बचा। इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने उतरकर बाइक सवार से झगड़ा किया और मारपीट की।
मारपीट के बाद तलवार लेकर हमला
आरोप है कि हरियाणा के जींद निवासी ड्राइवर अमित कुमार और कंडक्टर हिम्मत सिंह ने बाइक सवार की दाढ़ी के बाल नोच दिए और गालियां भी दीं। इस बीच स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और सड़क पर जाम लग गया। तभी एक व्यक्ति तलवार लेकर वहां पहुंचा और कर्मचारियों पर हमला कर दिया जिससे कंडक्टर के शरीर पर तलवार के घाव हो गए।
यूनियन का विरोध और अस्पताल में भर्ती
हरियाणा रोडवेज यूनियन के अध्यक्ष जगदीप लाठर और डिपो मैनेजर अजय गर्ग ने ज़ीरकपुर थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। कंडक्टर को सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अन्य राज्यों की यूनियनों को मिलाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस जांच में जुटी है
पीड़ित बाइक सवार बलविंदर सिंह वालिया ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी जान खतरे में पड़ गई थी और फिर उन्हें पीटा गया। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि वे दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।