जीटी रोड पर धुँ धुँ कर जली हरियाणा रोडवेज की बस,जानिए कैसे हुआ हादसा
सत्य खबर,करनाल ।
हरियाणा में करनाल के नेशनल हाईवे बलडी बाइपास पर हरियाणा रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई। बस गुरुग्राम डिपो की थी जो चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। गनीमत रही कि इस दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
बस में सबसे पहले टायर में आग लगी। देखते-देखते आग डीजल टैंक तक पहुंची। जैसे ही डीजल टैंक तक आग पहुंची तो जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान बस में आग लगने से एक के बाद एक 4 बार धमाके हुए। GT रोड पर बस में लगी आग की वजह से अफरातफरी मच गई।
मौके पर मौजूद सुनहरा सिंह ने बताया कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर था। जैसे ही वह बस से उतरे और मिस्त्री के पास गए तो बस के टायर में अचानक आग लग गई। इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
बस के ड्राइवर नीरज कुमार ने बताया कि बस की ब्रेक में दिक्कत थी, इसलिए गाड़ी रुक जाती थी। कभी उसके ब्रेक लगते थे, और कभी नहीं। इसलिए, गाड़ी को धीरे-धीरे लेकर आ रहे थे। नीलोखेड़ी से 10 किलोमीटर पहले ही एचएम मैकेनिक का फोन आया था।
मैकेनिक ने कहा था कि गाड़ी को आराम से अपनी वर्कशॉप में ले जाना। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी को धीरे-धीरे लेकर पहुंच ही रहे थे कि उसका टायर फट गया। अब यह नहीं पता चला कि टायर के साथ कुछ और फटा या नहीं, लेकिन उसके फटने से आग लगी।
ड्राइवर नीरज ने कहा कि वह चंडीगढ से दिल्ली होते हुए गुरुग्राम जा रहे थे। सवारियां नीलोखेडी से पहले ही उतार दी थी। बस में केवल वह और कंडक्टर करतार सिंह ही थे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के SHO राजपाल ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। बस में कोई सवारी नहीं थी। आग पर काबू पा लिया गया और क्रेन से बस को साइड करवा दिया गया है।