हरियाणा

गुरुग्राम कॉलेज में छात्राओं में चले लात-घूंसे, पुलिसकर्मी ने छुड़ाया। 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के रेलवे रोड पर बने एक कॉलेज में दो छात्राओं के ग्रुप में आपस में जमकर लात घुसे चले जिनको सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने छुड़वाया। जिसको वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूग्राम में कॉलेज की छात्राओं के दो गुटों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है। यह लड़ाई द्रोणाचार्य कॉलेज के बाहर हो रही है। वायरल वीडियो में 4 से 5 कॉलेज छात्राएं आपस में भिड़ती दिख रही हैं। वह एक दूसरे पर लात-घूंसे और थप्पड़ से पीटाई कर रही हैं। वहीं दो लड़कियां एक लड़की को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। जिनकी लड़ाई देखकर

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

वहां खड़ी भीड़ तमाशबीन बनकर उन्हें देखती रही। किसी ने छात्राओं का झगड़ा छुड़ाने की कोशिश नहीं की। एक बार झगड़ा खत्म हुआ तो छात्राएं दूसरी जगह पर जाकर दुबारा लड़ने लगीं। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को 2 बार उनका झगड़ा छुड़ाना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ। वायरल वीडियो कब का है, आग सकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

कॉलेज छात्राओं का झगड़ा देख वहां एक पुलिस वाला आया और उनका झगड़ा छुड़वाया।

पुलिस वाले के आने के बाद छात्रा वहां से आगे जाकर फिर दूसरी छात्रा से झगड़ा करने लगी।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि छात्राओं को लड़ते देख वहां एक पुलिसकर्मी आया। उसने छात्राओं के बीच झगड़े को रुकवाया। हालांकि उस वक्त तो छात्राएं हट गईं लेकिन चंद सेकेंड के बाद फिर से झगड़ा करने लगी। यह देखकर पुलिसकर्मी फिर उनके पीछे आया तो उसके बाद छात्राएं वहां से भाग निकलीं।

वहीं बताया गया है कि शहरवासी मंजीत की द्रोणाचार्य कॉलेज के बिल्कुल सामने वेल्डिंग की दुकान है। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब आपस में छात्राएं मारपीट कर रही थी। ये वीडियो भी उनके साथी ने ही बनाई थी।

Back to top button