ताजा समाचार

किसानों के समर्थन में उतरी हरियाणा सरपंच एसोसिएशन

सत्य खबर,नई दिल्ली ।

अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने हैं। इसी बीच हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने किसानों का समर्थन कर दिया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह ने कहा कि किसानों के साथ सरकार द्वारा ज्यादती की जा रही है। एसोसिएशन किसानों के साथ है और मीटिंग करके फैसला लिया गया है कि किसी भी पंचायत में न तो BJP के नेता और न ही JJP के नेता को घुसने दिया जाएगा। इनका बहिष्कार किया जाएगा।

इसके अलावा हमें माननीय हाईकोर्ट पर पूर्ण विश्वास है कि किसानों के हक में फैसला होगा। कोर्ट से भी अनुरोध है कि किसानों को प्रदर्शन करने का अधिकार दिया जाए, ताकि वे सरकार से अपनी मांगों को मनवा सकें। उन्होंने किसान संगठनों से भी आह्वान किया है कि किसानों का साथ दें, क्योंकि 70 प्रतिशत आबादी में किसान और मजदूर ही हैं, लेकिन सरकार इन पर अत्याचार कर रही है और इनके साथ खड़े हों।

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

हरियाणा का शंभू बॉर्डर किसानों और पुलिस फोर्स के लिए किसी जंग के मैदान से कम नहीं है। दो दिन से पुलिस ने अपने इंतजामों के बल पर किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोका हुआ है। किसान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसी दौरान टियर गैस किसानों के मंसूबों को नेस्तनाबूद कर देती है। शंभू बॉर्डर के बाद शाहबाद के पास भी पुलिस प्रशासन ने किसानों के लिए पक्का नाका लगा दिया है।

करीब 9 फीट ऊंचे कंक्रीट के ब्लॉक खड़े किए हुए हैं। अगर, किसान शंभू बॉर्डर की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ भी जाते हैं तो किसानों को शाहबाद के पास फिर पुलिस के आंसू गैस के गोलों, वाटर कैनन या फिर रबर की गोलियों का सामना करना पड़ सकता है। किसान भी जिद पर अड़े हैं और दूसरी ओर पुलिस भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने देने की स्थिति में नहीं है।

अभी तक प्रदर्शन में पंजाब के किसान ही शामिल हैं, चूंकि दूसरी स्टेट के किसान हैं, इसलिए पुलिस को सख्ती करने में कोई दिक्कत नहीं है। पुलिस खुलकर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है और रबर की गोलियां चला रही है, लेकिन बार-बार हरियाणा के किसानों को उकसाया जा रहा है कि वे पंजाब के किसानों का साथ दें।

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सर छोटू राम किसान यूनियन के जिला प्रधान जगदीप औलख भी किसानों को तैयार रहने की हरी झंडी दे चुके है।

Back to top button