सत्य खबर, चण्डीगढ़
हरियाणा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) की तरफ से इस वर्ष 5वीं और कक्षा 8वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी।
इस बात की जानकारी अध्यक्ष जगबीर सिंह ने शुक्रवार को दी।उन्होंने कहा कि इस वर्ष पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं (Haryana Board Exam) नहीं होंगी बल्कि जिला स्तर पर ही इम्तिहान लिया जाएगा।
जगबीर सिंह ने कहा कि इस संबंध में अदालत में एक याचिका दायर की गई थी और 24 जनवरी को महाधिवक्ता ने अदालत में दिए अपने जवाब में कहा था, कि इस बार पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी और ये इम्तिहान हर बार की तरह ही होंगे।
ऐसे में राज्य सरकार के उस आदेश को निरस्त माना जाए, जिसमें कहा गया था कि इस बार से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी।आपको बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश 18 जनवरी को दिया गया था।