हरियाणा

Haryana : कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बेटे पर भडक़े प्रदेश कांग्रेस प्रभारी,जानिए क्यों और क्या कहा

सत्य खबर,पानीपत ।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी बढ़ रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के लिस्ट आने से पहले नामांकन की घोषणा और डिप्टी सीएम की दावेदारी ठोकने पर एक मीडिया चैनल से बातचीत में प्रभारी दीपक बाबरिया ने पलटवार किया है।

दीपक बाबरिया ने कहा- ‘कई कैंडिडेट अपने आप में ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं। कई कैंडिडेट सीनियर हैं, लेकिन पार्टी के नियमों से वाकिफ नहीं होते। टिकटों के वितरण को लेकर पार्टी कई स्तर पर काम कर रही है। जिताऊ कैंडिडेट को चुनाव में उतारने के लिए केवल सर्वे ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू के बाद उनकी हर तरह की जानकारी जुटाने के बाद ही टिकट दिया जाएगा।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। हमारी यात्रा और टिकट के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदन से घबराकर बीजेपी ने एक महीने पहले ही चुनाव की घोषणा करा दी। हम पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और जिताऊ कैंडिडेंट चुनाव में उतारकर सरकार बनाएंगे।’ 2 दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी स्थित अपनी कोठी पर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में कैप्टन के साथ उनके बेटे रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद थे। कैप्टन अजय यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि चिरंजीव राव 9 सितंबर को रेवाड़ी से नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि अभी तक कांग्रेस ने किसी का टिकट फाइनल नहीं किया है।

चिरंजीव राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जिताने की जिम्मेदारी आपकी है। अगर सरकार बनती है तो फिर डिप्टी सीएम के दावेदार वह खुद होंगे। महत्वकांक्षा सभी की होती है और ऐसे ही महत्वकांक्षा मेरी हैं। इसमें गलत कुछ नहीं है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button