हरियाणा

Haryana : ब्राह्मण समाज का समर्थन हमारी प्रगति की यात्रा को और गति प्रदान करेगा : महीपाल ढांडा

सत्य ख़बर,पानीपत ।
गत रात्रि गोहाना रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में पानीपत ग्रामीण से भाजपा के प्रत्याशी महीपाल ढांडा को ब्राह्मण समाज ने अपना समर्थन दिया। ब्राह्मण समाज के समर्थन का महीपाल ढांडा ने आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया कि मैं और ज्यादा तत्परता से अपनी विधानसभा एवं प्रदेश के लोगों की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि इस विशाल जनसमूह का समर्थन हमारी सरकार की प्रगति यात्रा को और गति प्रदान करेगा। ढांडा ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा ही संसार का मार्गदर्शन करता आया है और हर चुनाव में देश हित व सनातन हित में वोट करता व कराता है। कांग्रेस ने हमेशा इस देश को लूटा है। उनके शासनकाल में हर रोज लाखों करोड़ रुपए के घोटाले बाहर आते थे।

इसके अलावा महीपाल ढांडा ने आज एकता कॉलोनी, रामनगर, सौंधापुर, विश्व जागृति मिशन निंबरी,बरसत रोड, बुडश्याम, दलबीर नगर, भारत नगर, विद्यानंद कॉलोनी व विकास नगर में भी जनसभाओं को संबोधित किया और कहा कि भाजपा हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और यह सरकार विकास की गति को ओर तेज करेगी। वहीं ब्राह्मण समाज के सम्मेलन के आयोजन सतीश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हमारे समाज को इस चुनाव में 13 टिकट देकर सबसे ज्यादा भागीदारी दी है। जिससे समस्त ब्राह्मण समाज खुश है और इस चुनाव में भा ज पा के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाने का ब्राह्मण समाज काम करेगा।

इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान मास्टर हवा सिंह, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा हल्दाना, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, वजीर अत्री, रामनिवास शर्मा, बलवान शर्मा राजा खेड़ी, बलजीत शर्मा, सत्ता सरपंच, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Back to top button