haryana : कांग्रेस के इस नेता को पड़ गया चुनाव लडऩा भारी,जानिए वजह
सत्य खबर, फरीदाबाद ।
फरीदाबाद में नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं के 2 ऑफिस सील कर दिए। आरोप है कि सेक्टर 9-10 डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 11-12 डिवाइडिंग रोड के पीछे की तरफ दरवाजा खोलकर कॉमर्शियल एक्टिविटी की जा रही है। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन और भाजपा पर जानबूझकर कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं।
नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि रेजिडेंशियल बिल्डिंग को कॉमर्शियल के तौर पर यूज किया जा रहा था। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर ऐसी सभी बिल्डिंगों को सील किया जा रहा है। जितने भी घर में कॉमर्शियल एक्टिविटी हो रही हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। हम पहले बिल्डिंगों को सील कराएंगे। अगर कोई सील तोड़ेगा तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। अगर फिर भी वो नहीं माना तो इसे तोड़ देंगे।
कांग्रेस नेता सुमित गौड ने कहा कि साढ़े 6 फीट की दीवार है। कोई गेट नहीं है। यहां छोटा गेट है, उस पर ताला लगा हुआ है। पिक एंड चूज के तहत कार्रवाई की जाएगी। आगे रेस्टोरेंट हैं, वो छोड़ दिए। जिन्हें राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, वो छोड़ दिए। सिर्फ हमारे ऑफिस को ही सील कर दिया। मुझे आज तक कोई नोटिस नहीं आया। अब मेरी दीवार पर नोटिस चिपका दिया। कांग्रेस का बोर्ड लगा हुआ है, सिर्फ इसलिए सील कर दिया गया।
वेदपाल दायमा ने कहा कि सरकार की निजी खुंदक है। उन्हें पता हैं इस रोड पर कांग्रेसियों के दफ्तर हैं। 2 दिन बाद कोर्ट में तारीख है। इन्होंने उस चीज का भी इंतजार नहीं किया कि क्या फैसला आएगा। अपनी मनमर्जी चल रही है, जब मन आता है सील करके चले जाते हैं। हमें आज तक कोई नोटिस नहीं आया। ये पूरा काम सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। ये भाजपा वालों की गुंडागर्दी है।