हरियाणा : सडक़ हादसे में गई तीन दोस्तों की जान
सत्य खबर, पलवल ।
पलवल-मोहना मार्ग पर डाडोता गांव के मोड़ के निकट नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार चार दोस्तों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपाचर के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो अलावलपुर गांव के व एक जनौली गांव का रहने वाला है। चांदहट थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार, अलावलपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सुमित ने बताया कि वह गुरुग्राम से कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है। बुधवार की देर शाम अलावलपुर का रहने वाला उसका साथी 20 वर्षीय पुनीत, 20 वर्षीय हन्नी व जनौली गांव निवासी 21 वर्षीय विपिन कार से फरीदाबाद से मोहना गांव होते हुए अलावलपुर गांव जा रहे थे। कार को पुनीत चला रहा था। जैसे ही उनकी कार डाडोता गांव के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक नीलगाय कार के सामने आ गई। नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार चारों युवकों को गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने पुनीत, हन्नी व विपिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अलावलपुर व जनौली गांव में शोक छा गया। एक साथ तीन नौजवान युवकों के शव जब जिला नागरिक अस्पताल से निकले तो वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू थे।
सूचना मिलने पर परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में परिजनों को जब बच्चों की मौत की जानकारी मिली तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।