हरियाणा

Haryana : सडक़ हादसे में चली गई तीन युवकों की जान

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत में बीती रात हुए रोड एक्सीडेंट में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इनके शव मंगलवार सुबह खून से लथपथ हालत में जीटी रोड पर भिगान चौक के पास पड़े मिले। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। तीनों एक बाइक पर सवार थ और किसी अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी। शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

सोनीपत के मुरथल थाना के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि भिगान चौक के पास तीन व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़े हैं। मुरथल थाना पुलिस की टीम एसआई वेदवीर के नेतृत्व में पहुंची। पुलिस ने तीनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हादसा सोनीपत से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर हुआ है। तीनों युवक एक बाइक पर सवार थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। तीनों रोड पर जा गिरी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। उनकी वेशभूषा से वे श्रमिक लग रहे हैं। पुलिस की छानबीन जारी है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

Back to top button