हरियाणा

हरियाणा : सड़क हादसे में गई दो युवकों की जान

सत्य खबर , सोनीपत । 

सोनीपत में एक प्राइवेट बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 6 यात्रियों को चोटें गली हैं। हादसा मंगलवार को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। सूचना के बाद थाना कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद दोनों मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल भेजा गया। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद इनका पोस्टमॉर्टम होगा।

जानकारी अनुसार केजीपी के रास्ते एक प्राइवेट बस मंगलवार को सवारी लेकर बिहार जा रही थी। बस में अधिकतर बिहार के पूर्णिया के रहने वाले मजदूर सवार थे। बस सुबह सोनीपत में केजीपी पर चढ़ी। इसके बाद बस को टोल प्लाजा के पास रोका गया। इस दौरान कुछ मजदूर लघु शंका के लिए चले गए। बताते हैं कि इसी दौरान खड़ी बस को एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में पूर्णिया बिहार निवासी परमानंद व पवन की मौत हो गई। 6 अन्य सवारियां घायल हुई है। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर थाना कुंडली से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों की छानबीन की।

Back to top button