हरियाणा

Haryana : विपिन पांचाल बने पांचाल समाज पानीपत के प्रधान,लोगों ने किया स्वागत

सत्य खबर, पानीपत । 

श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा द्वारा बरसत रोड स्थित सचदेवा गार्डन में पांचाल समाज परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद गुलाब पांचाल निजी सहायक मंत्री महीपाल ढांडा ने शिरकत की। जबकि अध्यक्षता सभा के वाइस चेयरमैन सोमपाल फ ोरमैन ने की। स्वागत अध्यक्ष विपिन पांचाल एवं सभा के अध्यक्ष ईशम कुमार पांचाल रहे। समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। वहीं समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें राधे डांस एकेडमी के संचालक राधे पांचाल, टीवी कलाकार मनोज पांचाल, शिवम पांचाल, सुमित प्रणामी, उज्जवल पांचाल, हर्ष पांचाल, अनु पांचाल, एचसीएस की परीक्षा पास करने वाली शिवानी पांचाल को सम्मानित किया गया। हरियाणा के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि आज का युग टेक्निकल शिक्षा का युग है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ टेक्निकल शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए कोचिंग सेंटर खोलने चाहिए। जिससे इस प्रतियोगिता के युग में वह आगे बढ़ सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए वह जो भी मदद होगी देने के लिए तैयार हैं। कोई भी समाज शिक्षा के बल पर ही आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पांचाल समाज से उनका बहुत पुराना रिश्ता रहा है। आज उन्होंने अपने निजी सहायक के रूप में गुलाब पांचाल का चयन करके यह साबित भी कर दिया है। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद गुलाब पांचाल ने कहा कि वह समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरी तरह से योगदान देंगे। कहीं भी समाज को उनकी आवश्यकता होगी तो उसके लिए वह 24 घंटे तैयार रहेंगे। उन्होंने मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो विश्वास उन्होंने उनमें व्यक्त किया है वह उसे वह टूटने नहीं देंगे। सभी अतिथियों का पगड़ी, पटका व माला पहनाकर सम्मान किया गया। पांचाल समाज के समारोह के दूसरे सत्र में सनौली खुर्द निवासी विपिन पांचाल को सर्व सम्मति से पांचाल समाज का जिला प्रधान चुना गया। जिसका समालखा, इसराना, पानीपत, बापौली, सनौली, मडलौडा से आए प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। विपिन पांचाल के जिला अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वहीं प्रधान विपिन पांचाल ने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी उन्होंने उनको सौंपी है उसे वह ईमानदारी से पूरा करेंगे। समाज को एक सूत्र में बांधकर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। टीवी कलाकार मनोज पांचाल एवं शिवम पांचाल ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। सम्मेलन में श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के अध्यक्ष विनोद पांचाल ने सभी आए हुए अतिथियों, सदस्यों का स्वागत व सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर तेलू राम पांचाल, प्रेम पांचाल, राजेंद्र भंडारी, सतबीर डांगी, सतीश पांचाल, बलराज पांचाल, संजय पांचाल, महेंद्र पांचाल देहरा, डा.सुनील पांचाल, ऋ षिपाल पांचाल, सुभाष पांचाल, कृष्ण पांचाल भगत, जसमेर, कलीराम, रमेश पांचाल, तेजपाल, जितेंद्र पटवा, अंकुर प्रणामी, सोहन लाल पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, अमरीक सिंह, रामकुमार मंडावर, राजकुमार पांचाल माजरी, मोहन लाल पत्रकार, राजमल पांचाल, डा. धर्मपाल पांचाल, धर्मवीर पांचाल, प्रवीण पांचाल नीरज पांचाल, आशु पांचाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Back to top button