हरियाणा

आखिर गिरफ्तार हो ही गया हरियाणा का गैंगस्टर महेश सैनी,जानिए कहां से और कैसे आया काबू

सत्य खबर, रेवाड़ी ।
रेवाड़ी में आखिरकार गैंगस्टर महेश सैनी पकड़ा गया। सीआईए-2 की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 41 संगीन मामलों में नामजद महेश सैनी की काफी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। कोर्ट उसे PO घोषित कर उसकी प्रॉपर्टी अटैच कर चुकी है। 9 दिन पहले ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए ) ने उसके घर पर रेड की थी।

बता दें कि शहर की सत्ती कॉलोनी में रहने वाला गैंगस्टर महेश सैनी काफी लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, रंगदारी, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित 41 मामले दर्ज हैं। एक मामले में एडिशनल कोर्ट द्वारा बार-बार वारंट जारी करने के बाद भी वह पेश नहीं हुआ तो तत्कालीन न्यायाधीश डॉ. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने उसे PO घोषित कर दिया था।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

साथ ही उसे गिरफ्तार करने के लिए एसपी को SIT गठित करने का आदेश दिया था। इतना ही नहीं उसकी जमानत का बॉन्ड भरने वाले शख्स पर भी एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया था। इसके बाद भी महेश सैनी पेश नहीं हुआ तो कोर्ट ने उसकी प्रॉपर्टी अटैच करने के निर्देश दिए। जिसके बाद तहसीलदार रेवाड़ी ने उसकी कई प्रॉपर्टी का ब्योरा कोर्ट में पेश करते हुए अटैच की कार्रवाई की थी। वहीं, दूसरी तरफ रेवाड़ी पुलिस की कई टीमें महेश सैनी के पीछे लगी हुई थीं। आखिरकार सीआईए-2 धारूहेड़ा की टीम ने महेश सैनी को धर दबोचा। महेश सैनी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अधिकारी महेश सैनी से पूछताछ कर रहे हैं।

दरअसल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए ) ने 3 जनवरी को हरियाणा और राजस्थान में कई गैंगस्टर के ठिकानों पर रेड की थी। इनमें राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल आरोपियों के महेंद्रगढ़ और हिसार स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

वहीं, एनआईए की एक टीम सत्ती कॉलोनी में गैंगस्टर महेश सैनी के घर भी पहुंची थी। करीब 7 घंटे महेश सैनी के घर में छानबीन करने के बाद टीम ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी कब्जे में लिए थे।

Back to top button