हरियाणा

मुख्यमंत्री खट्टर से नहीं संभल रही हरियाणा की कानून व्यवस्था: डॉ. सुशील गुप्ता

बहादुरगढ़/ झज्जर :

 

इंडिया गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता रविवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। उन्होंने इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी। वहीं प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के राज में हरियाणा अपराधियों का गढ़ बन चुका है। बीजेपी के राज में राजनीतिक हत्याएं भी होनी शुरू हो चुकी हैं।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

 

उन्होंने कहा नफे सिंह राठी मेरे मित्र थे, उनसे 30 साल पुराना पारिवारिक संबंध था। बहादुरगढ़ की जनता ने एक मजबूत व्यक्तित्व खोया है। खट्टर सरकार अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करें। ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना हो।

 

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर से हरियाणा की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। जिस दिन ये घटना हुई मुख्यमंत्री झज्जर जिले में ही मौजूद थे। हरियाणा के अंदर अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। नशा और अपराध चरम पर है। अपराध, लूटपाट और हत्याएं होना आम बात हो गई है। कुछ दिन पहले भी व्यापारियों से फिरौती मांगी गई थी।प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

Back to top button