हेमंत सोरेन गिरफ्तारी और बीजेपी पर बोले – राजनीति छोड़ दूंगा, आंसू नहीं बहाऊंगा
सत्य खबर/ रांची:
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि 31 जनवरी की काली रात देश के लोकतंत्र से नए तरीके से जुड़ी है. मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है. हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. मैं अपने आँसुओं को समय के लिए बचाकर रखूँगा। अगर मेरे खिलाफ घोटाले साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, न सिर्फ संन्यास ले लूंगा बल्कि झारखंड भी छोड़ दूंगा. साबित करो कि वह जमीन मेरे नाम है.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे. उन्हें भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद चंपई सोरेन सीएम बने.
यह बात पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कही
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ”हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन चंपई सोरेन को समर्थन करती है.” 31 जनवरी की काली रात देश के लोकतंत्र से नए तरीके से जुड़ी है. देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को 31 तारीख की रात को गिरफ्तार किया गया होगा. जिस तरह से ये घटना घटी उससे मैं हैरान हूं. मनुष्य भी सही-गलत को समझता है।
हेमंत सोरेन ने आगे कहा, ”अगर कोई मेरे स्वाभिमान पर बुरी नजर डालेगा तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा.” कर्ज देने में भी आदिवासियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. आप तैयार हो जाइए, एक नई परिभाषा बनने जा रही है. हम न डरे, न हमने मुँह मोड़ा। जब उन्होंने अलग राज्य का दर्जा मांगा तो वे उन पर हंसे। इन एजेंसियों से अवैध गतिविधियां सीखें।
उन्होंने कहा, ‘बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से 2022 से 31 तारीख तक घटना के अंजाम की पटकथा लंबे समय से लिखी जा रही थी. मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है. आज ऐसा लगता है कि बाबा अंबेडकर जी का सपना था कि सभी लोग एक मंच पर आएं। आज कहीं न कहीं सत्ता पक्ष के मन में इन (आदिवासी) वर्गों के प्रति नफरत है, यह हमारी समझ से परे है.
हेमंत सोरेन ने कहा, “वे कहते हैं…उन्हें शर्म नहीं आती कि वे जंगल में थे, इसलिए उन्हें जंगल में ही रहना चाहिए।” वे हमें अछूत मानते हैं. जब हमने उन्हें पकड़ा तो उनके कपड़े गंदे हो गए। मुझे लग रहा था कि हमने हार नहीं मानी है. मुझे सलाखों के पीछे रखकर वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे.
पूरे देश में सुरक्षित नहीं हैं आदिवासी : हेमंत सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे पता था कि वे मेरे कार्यकाल में भी बाधाएं खड़ी करेंगे. आदिवासी लोग न केवल झारखंड में बल्कि पूरे देश में सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें कोई नहीं रोक सकता. हमारी खनिज संपदा पर उनकी गिद्ध नजर है.” आपको मेरे हवाई जहाज में उड़ने से दिक्कत है, मुझे 5 सितारा होटल में रुकने से दिक्कत है, उन्हें मेरे बीएमडब्ल्यू में सफर करने से दिक्कत है।