हरियाणा NCB की हिसार यूनिट ने नशा तस्कर से नशीली गोलियां व इंजेक्शन बरामद, गिरफ्तार
हिसार हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रहा है।

हिसार हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रहा है।
इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार यूनिट ने कार्रवाई करते हुए हिसार के पटेल नगर से नशा तस्कर मोहमद आमिर से 50 पत्ते नशीली गोलियां, प्रत्येक पत्ते में 10 गोली, कुल 500 गोलियां, MCZOLE 0.5, NRX ALPRAZOLAM TABLETS I.P 0.5 mg, 11 पत्ते, प्रत्येक पत्ते में 10 गोली कुल 110 गोलियां, ALPRAZOLAM 0.5, NRX ALPRAZOLAM TABLETS I.P 0.5 mg, 58 पत्ते, प्रत्येक पत्ते में 10 गोली कुल 580 गोलियां, LAPRASAFE -0.5, NRX ALPRAZOLAM TABLETS I.P 0.5 mg 48 Tramadol Injection, 12 Tramadol Injection BP tramasore-100 बरामद की गई। बरामद की गई कुल नशीली गोलियां 1190 व कुल इन्जेकशन 60 मिले, जिनपर यह कार्रवाई की गई।
विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में आदतन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे है।
विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी हिसार यूनिट खुफिया जानकारी मिलने पर स.उप निरीक्षक हेमराज सिंह यूनिट हिसार के नेतृत्व मे पुलिस एनसीबी की टीम गश्त कर रही थी।
पुलिस टीम ने गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहमद अमिर को गिरफ्तार किया, जिसके संबंध में थाना सिविल लाईन मे हिसार मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी से केस में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस बात का खुलासा कर लिया जायेगा कि आरोपी नशीली गोलियां व इन्जेक्सन कहां से लेकर आए था और कहां सप्लाई करने जा रहे था।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी मोहमद आमिर के घर पर प्रतिबंधित नशीली गोलिया/दवाइयां है और अगर फ़ौरन रेड की जाये तो नशा तस्कर, प्रतिबंधित नशीली गोलियों के सहित काबू किया जा सकता है।
गुप्त सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशों पर तुरंत टीम का गठन किया गया और मौके पर हिसार यूनिट की टीम ने पहुँच कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ काबू किया गया।