हरियाणा

करनाल में पीओके और राहुल गांधी को लेकर दहाड़े गृहमंत्री अमित शाह, जानिए क्या कह डाला

सत्य खबर, करनाल ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। शाह ने करनाल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर व विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए वोट की अपील की। अमित शाह इसके बाद हिसार और झज्जर में भी रैली करेंगे।

करनाल में अमित शाह ने कहा- पहले मुख्यमंत्री रोहतक का होता था या सिरसा का होता था। पहली बार मुख्यमंत्री हरियाणा का मिला। सैनी देखने में सौम्य दिखते हैं, लेकिन जब जनता की लड़ाई की बात आती है तो वह उग्र हो जाते हैं। करनाल की सीट मुख्यमंत्री की थी और चुनाव के बाद भी करनाल की ही रहेगी। अब मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में सेवाएं देंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि मैं राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भारत का है और रहेगा, हम इसको लेकर रहेंगे। राम मंदिर का इन्हें निमंत्रण दिया गया, लेकिन ये लोग नहीं गए। इनकी सोच अल्पसंख्यकों वाली है।

हरियाणा वालों, आपका मोदी जी पर पूरा अधिकार है। जब वह गुजरात थे तो वहां भी हरियाणा-हरियाणा करते थे, जब दिल्ली आए तब भी हरियाणा की चिंता करते रहे। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपया मिला था, अब मोदी सरकार ने 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लेकिन ये घमंडिया गठबंधन में कौन प्रधानमंत्री बनेगा। शरद पंवार, प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, ममता बनर्जी बन सकती हैं क्या, स्टालिन बन सकते हैं क्या। अब हंसना मत राहुल गांधी क्या प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या।

एक पत्रकार ने पूछा कि आपके यहां कौन प्रधानमंत्री बनेगा तो बताया कि बारी-बारी से पांच साल तक गठबंधन के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

शाह ने कहा कि भारत को नंबर बनाने वाला प्रधानमंत्री कौन है, नरेंद्र मोदी। मैं जहां भी जाता हूं कि एक ही तरह का नारा मिलता है मोदी, मोदी, मोदी। आज ये नारा देश के विकास का मिसाल का नारा बन चुका है।

हरियाणा वालों, आपका मोदी जी पर पूरा अधिकार है। जब वह गुजरात थे तो वहां भी हरियाणा-हरियाणा करते थे, जब दिल्ली आए तब भी हरियाणा की चिंता करते रहे। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपया मिला था, अब मोदी सरकार ने 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया।

सीएम सैनी को आगे बुलाकर लोगों से वोट देने की अपील की। लास्ट में पूछा कि सैनी और मनोहर लाल को जिताओगे कि नहीं। सभी सीटों पर कमल खिलाओगे। अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का कांग्रेस वालों को निमंत्रण दिया गया, लेकिन वह नहीं गए। इसका कारण यह रहा कि उनकी सोच अल्पसंख्यकों वाली है। भाजपा वाले इससे नहीं डरते।

कांग्रेस पार्टी के राहुल बाबा किसानों की बात करते हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि एक किसान के बेटा जगदीप धनखड़ का अपमान करने का काम किया। कांग्रेस की सरकार के वक्त किसानों का बजट 22 हजार करोड़ था, लेकिन मोदी जी ने इसे एक लाख 25 हजार बजट कर दिया।

मैं आज यहां करनाल की बात भी करना चाहता हूं। करनाल को स्मार्ट सिटी बनाया गया, 57 योजनाएं शुरू हुई, 52 पूरी हुईं। करनाल वालों मुझे बताओ कि कोरोना का दोनों टीका लगा है कि नहीं लगा है। किसी को 25 पैसा तक नहीं देना पड़ा। मोदी सरकार ने कॉफी पिलाकर टीका लगाया। उस वक्त राहुल बाबा कह रहे थे कि ये मोदी टीका है, मत लेना, बीमार हो जाओगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

जब राहुल बाबा को ये पता चला कि पूरे देश ने टीका लगा लिया तो रात के अंधेरे में अपनी बहन के साथ जाकर टीका लगवा आए। अरे शर्म करो, आप ओछी स्तर की राजनीति करते हैं।

अमित शाह ने कहा कि भाइयों-बहनों ये बताइए कि कश्मीर हमारा है कि नहीं है, आपकी आवाज खड़गे तक जानी चाहिए। खड़गे साहब आप 80 के हो गए, लेकिन आप ये नहीं जान पाए कि हरियाणा के लोग देश के लिए मरते हैं। मैं आज राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि आप कान खोलकर सुन लो, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और रहेगा, हम इसको लेकर रहेंगे।

यह मोदी की सरकार ही है कि आर्थिक तंत्र में देश को 11वें स्थान से लाकर पांचवें पर किया है। यदि आप तीसरी बार सरकार लाएंगे तो देश की बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में देखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और जनवरी में ही राम मंदिर आपको मिल गया।

Back to top button