ताजा समाचार

पुलिस विभाग के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने जारी किया नया आदेश

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

गृहमंत्री अनिल विज ने 3 से 4 माह से गैरहाजिर पुलिस कर्मियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। गृहमंत्री ने कुछ ऐसे कर्मियों के मामले में विचार करने के बाद बड़ा फैसला किया है। जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ गंभीर केस पेंडिंग नहीं हैं उन्हें दोबारा पुलिस फोर्स जॉइन करने के आदेश दिए हैं। जबकि कुछ पुलिस कर्मियों को दोबारा नौकरी पर लिए जाने की उम्मीद कम है, क्योंकि उनके खिलाफ गंभीर शिकायत के केस पेंडिंग चल रहे हैं।

गृहमंत्री अनिल विज ने विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

दोबारा जांच के बाद लिया फैसला

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

विभागीय सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री हरियाणा अनिल विज द्वारा तीन से छह माह तक गैरहाजिर रहे पुलिसकर्मियों के मामलों में सहानुभूति पूर्वक विचार करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मामलों में दोबारा अध्ययन किया। इसके बाद में दर्जन भर पुलिस कर्मियों में कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और ASI को दोबारा नौकरी पर लिए जाने के आदेश जारी हो गए हैं।

इस तरह के 20 से ज्यादा मामले चिन्हित किए थे, इनमें आठ-दस मामलों में राहत इसलिए नहीं मिल रही है, क्योंकि इनके खिलाफ गंभीर मामले लंबित चल रहे हैं। जिस कारण से उनकी बहाली फिलहाल, मुश्किल ही नजर आ रही है।

Also Read – बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़कर रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के नए सीएम

इसलिए गृहमंत्री ने दी राहत

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

हरियाणा पुलिस में कम संख्या बल को लेकर चिंतित गृह मंत्री अनिल विज ने तीन से छह माह और इससे कम गैरहाजिर पुलिस कर्मियों के मामलों पर सहानुभूति के साथ विचार का निर्देश जारी किया था। गृह मंत्री विज के पास लगातार इस तरह के मामलों में न्याय की गुहार लेकर पुलिस कर्मी अथवा उनके परिवार लगातार गुहार लगा रहे थे। विज के इस फैसले से पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिली है।

CM को लेटर लिख चुके विज

इस मामले में मंत्री विज ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर छह माह और इससे कम अवधि के लिए गैरहाजिर हुए पुलिस कर्मियों की नौकरी को लेकर निपटारा करने को कहा था। इससे पुलिस बल की कमी दूर होगी, साथ ही न्याय के लिए इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों व परिवार को राहत मिलेगी। चिंतित गृह मंत्री विज ने राज्य के विभिन्न थाने, पुलिस चौकियों में जवानों की कमी का जिक्र पत्र में किया था।

Back to top button