हरियाणा

गुरुग्राम के सदर बाजार में भाजपा समर्थकों की गुंडागर्दी जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,CM को भेजी शिकायत

सत्य खबर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के सदर बाजार व अन्य जगहों पर नगर निगम जिला प्रशासन व जीएमडीए के अधिकारी सदर बाजार सहित अन्य जगहों को अवैध कब्जे व अतिक्रमण मुक्त करने के दावे कर रहे हैं, जिसको लेकर नगर निगम इंफोर्समेंट विंग सहित कई अधिकारियों ने सदर बाजार में कई दफा ड्राइव भी चला कर दुकानदारों को चेतावनी भी दे चुके हैं। लेकिन फिर भी रसूखदार लोग अपनी दादागिरी और दबंगी के चलते आए दिन कब्जा करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला पीते सोमवार को गुड़गांव के सदर बाजार सरदार जलेबी के साथ वाली गली का सामने आया है। जहां पर एक भाजपा नेता के समर्थक ने दुकानदारों का रास्ता रोकर ईटों से कब्जा करने का प्रयास किया जबकि उसका मामला भी माननीय उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में विचाराधीन है। किसकी शिकायत पड़ोस में रहने वाले एक दुकानदार ने निगम कमिश्नर सहित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी भेजी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर वासी मुकेश जैन ने मेल द्वारा भेजी शिकायत में बताया गया है कि उनकी दूकान सदर बाजार में सरदार जलेबी वाली गली में है जो कि हिदायत पुर छावनी की लाल डोरे की आबादी देह में स्थित है मुझे पिछले 15-20 साल से अजय जैन विजय जैन नाम के व्यक्ति लाल डोरे की जमीन होने का फायदा उठाते हुए नगर निगम से मिलकर मेरी दुकान की जमीन को अपना बताकर उसको अवैध कब्जा करना चाहते है। अजय जैन विजय जैन ने नगर निगम जेडटीओ से मिलकर प्रॉपर्टी आईडी रिकॉर्ड में साइज के हिसाब से मेरी जगह को भी अपनी जगह में दिखा दिया है उसने प्रॉपर्टी आईडी रिकॉर्ड में जो रजिस्ट्री पेश की है वह बहुत पुरानी और जालसाजी कर कर बनी हुई स्पष्ट प्रतीत होती है।

उन्होंने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय जैन और विजय जैन ने अपने पिता के नाम से प्रॉपर्टी रिकॉर्ड में मेरी जमीन अपने नाम जुड़‌वाते हुए जो रिकॉर्ड या असेसमेंट की कॉपी नगर निगम को प्रस्तुत की वह भी स्पष्ट रूप से मेरी प्रॉपर्टी को अलग प्रदर्शित करती है, आरोपीयों ने मिली भगत कर नगर निगम ZTO ने उसकी प्रॉपर्टी में साथ लगती तहबजारी की जमीनों को भी अजय जैन विजय जैन के प्रॉपर्टी रिकॉर्ड में चढ़ाया हुआ है जिस पर नगर निगम के पटवारी ने भी अपनी रिपोर्ट में जमीन को प्रोविंशियल गवर्नमेंट की 117 बीघा 3 बिस्सा बताया परंतु ZTO ने कोई कार्रवाई नहीं की सरकारी भूमि का कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया कंप्लेंट को पेंडिंग रखा।
वहीं बीते सोमवार रात मेरी दुकान की जमीन के आगे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ईंट लगाकर रास्ता रोक दिया गया है।
वहीं सदर बाजार के दुकानदारों में चर्चाएं है कि उक्त प्रॉपर्टी का मामला माननीय उच्च न्यायालय में भी चल रहा है वहीं जो लोग इस पर कब्जा करना चाहते हैं, वे अपने आप को भाजपा समर्थक बताते हैं। शिकायतकर्ता का कहना था कि उन्होंने इसकी जानकारी जिला प्रशासन सहित नोडल ऑफीसर आर एस भाट को भी मामले की जानकारी दे दी है। अब देखना होगा कि बड़े-बड़े दावे करने वाले नगर निगम व जीएमडीए के आधिकारी इस मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Back to top button