ज्योतिषराष्‍ट्रीय

8 फरवरी का राशिफल: इनके घर पहुंचेगी खुशखबरी

सत्य खबर नई दिल्ली ।Horoscope of February 8: Good news will reach their house
मेष
शनिदेव जी की कृपा से आप का आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा, आपकी मेहनत आज रंग लाएगी, लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आएगा।

वृष
दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि रहेगी। मम्मी-पापा का प्यार-दुलार मिलेगा, आपका मन अध्यात्म में अधिक लगेगा।

मिथुन
जिस चीज के लिए आप इतने दिनों को कोशिश कर रहे थे, वो आज रंग लाएगी, आप स्वस्थ रहेंगे।

कर्क
बच्चों के लिए दिन बढ़िया है, सैर-सपाटा करने को मिलेगा तो वहीं ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी।


also read : चुनाव से एक दिन पहले पाकिस्‍तान में 2 बड़े धमाके, 26 की मौत

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

सिंह
आज आप स्वस्थ रहेंगे, किसी दोस्त से अचानक मुलाकात होगी, लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आएगा।

कन्या
जो भी करेंगे, उसमें सफलता हासिल करेंगे, थोड़ी भागम भाग हो सकती है।

तुला
आज का दिन आपके लिए शुभ है, गिफ्ट मिल सकते हैं लेकिन वाणी पर संयम रखने की जरूरत है वरन घरवालों से झगड़ा हो सकता है।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सक्रियता से भरा रहेगा, बिजनेस वालों के लिए दिन बढ़िया है, किसी बड़े काम में आपको अपने परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा।

धनु
आज का दिन आपके लिए शुभ है, आज आपको भौतिक सुख की प्राप्ति होगी। छात्रों के लिए दिन बढ़िया रहेगा, बड़ों का प्यार मिलेगा।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

मकर
आज आपको व्यापार में तरक्की होगी। समाज सेवा के लिए किए गए प्रयास फलीभूत होंगे, आप लोगों की आंखों का तारा बनेंगे।

कुंभ
आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप आपके हर काम में आपको भाग्य का साथ मिलेगा, धनयोग के संकेत मिल रहे हैं।

मीन
आज का दिन अच्छा है, थोड़ा सा थकाने वाला रहेगा लेकिन फिर भी आपके लिए शुभता से भरा रहेगा, मन लगाकर काम कीजिए सफलता राह देख रही है।Horoscope of February 8: Good news will reach their house

Back to top button