ज्योतिषराष्‍ट्रीय

14 जनवरी का राशिफल :इनके लिए होगी मकर संक्रांति बहुत लाभदायक

सत्य खबर, नई दिल्ली।Horoscope of January 14 

मेष
हनुमान जी की कृपा से आज का दिन आपके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । लंबे समय से तरक्की की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो वह जल्द ही मिलने वाली है।

वृषभ

माता-पिता के सहयोग से बड़ा काम पूरा करने में सफल होंगे। किसी भी बात का तनाव न लें, सब अपने समय पर होगा।


also read : करोड़ों रुपये के कैश वैन की चौरी,छह आरोपी गिरफ्तार


मिथुन
स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर होगी। मानसिक सुकून प्राप्त होगा। प्रिय मित्र से भेंट होगी।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

कर्क
नए वाहन खरीदने का योग है। वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। धन लाभ होगा।

सिंह
आर्थिक परेशानियां कम होंगी किंतु आय के स्रोत बढ़ेंगे। अनावश्यक विवाद में ना उलझें। धन लाभ होगा।

कन्या
आपके कार्यो को गति मिलेगी। जिन कार्यो को पूरा करने के लिए आप लंबे समय से प्रयासरत हैं, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा।

तुला
आर्थिक प्रगति के सारे प्रयास साकार होंगे। नया कार्य प्रारंभ करें लाभ होगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक
शारीरिक रूप से थोड़ी राहत रहेगी, धन संकटों को दूर करने में मदद मिलेगा। काम वक्त पर पूरे होंगे।

धनु
क्रोध में कोई काम करेंगे तो नुकसान आपको ही हो सकता है। सेहत अच्छी रहेगी, धन लाभ होगा।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

मकर
व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए भी समय शुभ है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी।

कुंभ
नौकरी में तरक्की के योग बन रहे है। किसी पुराने मित्र से भेंट होगी, जिसके साथ पार्टी करने का मौका मिलेगा।

मीन
आज का दिन आपको तरक्की देने वाला है। कार्य में बदलाव करना चाहते हैं तो अवश्य करें, वह भी शुभ होगा। मानसिक शांति प्राप्त होगी। दांपत्य जीवन सुखमय होगा। Horoscope of January 14 

 

Back to top button