हरियाणा

राजनीति में धन कमाने नहीं जनसेवा करने आया हूं, बेटा बनकर करूंगा क्षेत्र का विकास : कुलदीप गुर्जर

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम जिले की सोहना-तावडू विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडने की तैयारियों में जुटे काग्रेंस युवा प्रदेश सचिव कुलदीप गुर्जर रामगढ़ ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे राजनीति में पैसा कमाने के नही बल्कि क्षेत्र में जनसेवा करने की भावना से आए है, मै क्षेत्र की सरदारी से वायदा करता है कि अगर पार्टी ने मुझे मौका दिया तो क्षेत्र का नेता बनकर नही आपका बेटा बनकर इस क्षेत्र की रखवाली,जन सेवा करूंगा ये मेरा वायदा है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

कांग्रेस युवा प्रदेश सचिव कुलदीप गुर्जर ने सोहना विधानसभा क्षेत्र के तावडू खंड के दर्जनों गाँव मे जनसभाएं कर ग्रामीणों को सम्बोधित किया। वहीं कुलदीप कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए दिन-रात जी-जान लगाए हुए हैं, इसमें उसकी टीम द्वारा पिछले कई महीनों से सोहना तावडू विधानसभा के अलग-अलग हिस्सों में जन सम्पर्क अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत कुलदीप गुर्जर जहां घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद ले रहे है,वही साथ ही साथ गाँव की समस्याओं से भी रूबरू हो रहे है, ताकि उन सभी समस्याओं का समाधान करा सके। कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीप गुर्जर ने कहा कि जन सम्पर्क अभियान के तहत वे सोहना विधानसभा के तकरीबन सभी गाँवों का दौरा कर चुके है, लेकिन उन्हें एक भी गाँव में विकास नही दिखा है बल्कि हर ग्रामीण बिजली, पानी,सीवर, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रस्त है, क्योकि भाजपा ने पिछले 10 सालों में विकास की नही धर्म व जाति की राजनीति की है, इसलिए सोहना तावडू विकास में पिछड़ गया है लेकिन अब क्षेत्र की जनता ठान चुकी है कि इस बार भाजपा को भगाना है, कांग्रेस को लाना है,ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button