हरियाणा

गुरुग्राम सीट से मुझे टिकट मिलती तो कांग्रेस की जीत का आंकड़ा लाखों में होता : कैप्टन 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम:

सतीश भारद्वाज : हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने राजबब्बर को टिकट दिलाने वाले कांग्रेस नेताओं पर अटैक किया। उन्होंने कहा कि राज बब्बर अच्छा चुनाव लड़े, लेकिन अगर मुझे टिकट मिलती तो कांग्रेस की जीत का आंकड़ा एक लाख वोटों से ऊपर जाता।

कैप्टन ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज बब्बर को लाने की चूक जिसकी भी थी, ये एक बहुत बड़ी चूक है। ऐसे में जो राज बब्बर को लेकर आया है गलती उसकी है, न कि राज बब्बर की। उनका कहना कि राजबब्बर को चुनाव के ऐन मौके पर नहीं, बल्कि 6 महीने पहले लाना चाहिए था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कैप्टन ने कहा कि इसमें राज बब्बर की कोई गलती नही है, क्योंकि उन्हें लाया गया है। वे 6 महीने पहले आते तो राज बब्बर जरूर जीत जाते। उन्होंने बताया की गुरुग्राम लोकसभा सीट से पंजाबियों से जितने वोट प्रतिशत की उम्मीद थी, उतना नही मिल पाया है। उन्होंने कहा की अगर मैं होता तो तकरीबन 40 से 45 प्रतिशत वोट यादवों की उनकी झोली में आती।

कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की इंडिया गठबंधन ने बहुत बढ़िया चुनाव लड़ा। मोदी कहते थे मैं अकेला सब पर भारी। उन्होंने मंगलसूत्र पर टिप्पणी की, मुसलमानों पर टिप्पणी की, राम मंदिर पर बुलडोजर चढ़ाने का जिक्र किया, ,मुजरा शब्द का इस्तेमाल किया, इन सभी बयानों का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है। कैप्टन ने बताया की जिस तरह से मोदी जी की एंटी इनकंबेंसी दिख रही थी ऐसे में अगर वह होते तो जरूर जीत दर्ज करते।

वहीं बातों ही बातों में कैप्टन अजय यादव अपनी टिकट कटने का दुखड़ा सुना ही गए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button