हरियाणा

गुरुग्राम में CM उड़नदस्ते की टीम ने किया अवैध बोरवेल सील

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर रेड कर अवैध बोरवेल तथा बिजली चोरी का मामला पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने शुक्रवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते बादशाहपुर क्षेत्र के गांव उल्लावास व बहरामपुर में अवैध बोरवेल पर बिजली चोरी और फर्जी तरीके से आरओ प्लांट लगाकर पानी बेचने वाले पर छापेमारी की है।
वहीं सीएम उड़नदस्ते की टीम ने मौके से एक ट्रक व टैंकर को अवैध रूप से जल दोहन करने के मामले में पकड़ा है। आरटीओ विभाग ने दोनों टैंकरों पर जुर्माना लगा दिया। दूसरी तरफ बोरवेल पर हो रही बिजली चोरी को लेकर बिजली निगम की टीम जांच कर रहे हैं। जिसका जुर्माना लोड देखने के बाद में लगाया जाएगा। इस मामले में सीएम फ्लाइंग ने उल्लावास निवासी निकेश व बहरामपुर निवासी इंद्राज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टीम ने गांव उल्लावास में निकेश व बहरामपुर इंद्राज के खेतों पर अवैध बोरवेल को लेकर छापेमारी की। टीम ने पाया कि वहां पर बिजली चोरी करके इन अवैध बोरवेल को चलाया जा रहा था । जिस पानी को आसपास इलाके में गलत तरीके से सप्लाई किया जा रहा था। जिससे पूरी तरह से जल दोहन किया जा रहा था। इस छापेमारी में सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ बिजली निगम,आरटीओ विभाग टीम मौजूद थी जिन्होंने कब्जे में लिए ट्रक व टैंकर पर जुर्माना लगाया
इस मौके पर सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि दोनों ही बोरवेल को सील कर दिया गया है। वहीं जो ट्रक और टैंकर मिला है। उस पर आरटीओ की टीम जुर्माना लगाएगी। बिजली चोरी के मामले में बिजली निगम की टीम ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button