ताजा समाचार

आपके आधार कार्ड को बने हो गए हैं 10 साल तो कर ले यह काम, नहीं तो होंगे परेशान

सत्य खबर,नई दिल्ली ।    

अधार आज के समय में काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड के बिना शायद ही आप किसी योजना का लाभ उठा सकते है. किसी भी सरकारी काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपको याद नहीं की आपके आधार के साथ कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है. आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है. आप उस ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरीफ़ाइड कर सकते हैं जो आपने आधार डिटेल्स अपडेट में या जब आपने इसके लिए साइन अप किया था. अब कुछ सर्विस ऐसी हैं जिसे बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी लाभ उठाया जा सकता है.

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया एक्स पर यूआईडीएआई पोस्ट में कहा है कि अगर आपका मोबाइल आधार से अपडेट है, तो आधार से संबंधित कई सेवाओं का ऑनलाइन आनंद लें सकते है जैसे डॉक्यूमेंट अपडेट, ई-आधार डाउनलोड करना, आधार को लॉक/अनलॉक करना, बैंक सीडिंग स्टेटस आदि.

 

ऐसे करें पता कौन सा ईमेल और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा.

उसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से “ईमेल/मोबाइल नंबर वेरीफ़ाइड करें” वाले ऑप्शन चुने

उसके बाद “मोबाइल नंबर वेरीफ़ाइड करें”

उसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें करें.

यदि आपका फ़ोन नंबर पहले से ही वेरीफ़ाइड है, तो एक पॉप-अप दिखाई देगा.

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

यदि आपके द्वारा दिया गया नंबर मौजूद नहीं है, तो एक पॉप-अप दिखाई देगा जो बताता है कि यह डेटा से मेल नहीं खाता है.

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तब भी आप इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने से लेकर, आधार पीवीसी स्थिति की जांच करने तक का लाभ भी उठा सकते है. साथ ही एनरोलमेंट और अपडेट के स्टेटस भी देख सकते है. अगर आप एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाना चाहते है तब भी आप बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के पता लगा सकते है. कंप्लेंट फाइल करने सहित कई अन्य काम भी कर सकते है.

Back to top button