हरियाणा

गुरुग्राम में वन विभाग क्षेत्र में अवैध रूप से कराई जा रही बोटिंग पकड़ी

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज : 

गुरुग्राम में मनोरंजन के लिए गांव सकतपुर में अवैध रूप से बोटिंग कराने और फॉरेस्ट एरिया में वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ शहरी व्यक्ति  बोटिंग करते मिले।

जब वन विभाग की टीम इस पर कार्रवाई कर रही थी तो गांव सकत पुर के सरपंच अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए और करीब एक घंटे तक विभाग की टीम को कार्रवाई करने से रोके रखा। जिसके  बाद इसकी सूचना बादशाहपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की कार्रवाई को पूरा कराया और बोट को जब्त जब्त किया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं बताया गया है कि सकत पुर गांव में रिजर्व फॉरेस्ट है जिस पर किसी भी प्रकार की कॉमर्शियल गतिविधि नहीं हो सकती है। वन विभाग ने यहां वन्य जीवों के लिए वाटर पॉन्ड बनाए हुए हैं। इससे न केवल जंगली जीव जन्तु अपनी प्यास बुझाते हैं ।

वहीं वन अधिकारी कर्मवीर मालिक की माने तो उन्हें कुछ महीनों पहले इस बारे में सूचना मिली थी।  तब उन्हें चेतावनी देकर बोटिंग को बंद करा दिया था। कुछ समय तक तो बोटिंग बंद रही। लेकिन एक बार फिर यहां बोटिंग शुरू कर दी गई। अधिकारियों की माने तो उन्हें 5 मार्च को दोबारा सूचना मिली थी कि यहां 2 बोट के जरिए अवैध रूप से बोटिंग कराई जा रही है।

वहीं यह भी जानकारी मिली है कि  वन विभाग की टीम बोट को कब्जे में लेकर बादशाहपुर थाने जा रही थी तो इसी दौरान गांव सकत पुर के सरपंच आए जिन्होंने अपनी गाड़ी से वन विभाग की गाड़ी को रोक लिया और उन्हें बोट वापस करने के लिए कहा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

अधिकारी का कहना था कि यहां लोगों की जान जोखिम में डालकर गलत बोटिंग कराई जा रही थी। जब सरपंच से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर मामले को टालने का प्रयास किया कि यह जमीन पंचायत की है और इसके लिए उन्होंने ठेका छोड़ा हुआ है। जबकि रिजर्व फोरेस्ट में वन विभाग की अनुमति के बिना कोई कॉमर्शियल गतिविधि नहीं की जा सकती। ऐसे में बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Back to top button