सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
In a bar restaurant in Sector 65 area in Gurugram on Saturday night, the youths vandalized and created havoc
गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि को एक कैफे बार में युवकों ने लाठी डंडों से जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया। जिससे बार में मनोरंजन करने आए युवक युवतियों में हड़कंप मच गया और वो अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
जानकारी के अनुसार थाना 65 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 59 सिथत एक कैफे में रात्रि करीब 2 बजे कुछ नकाबपोश युवकों द्वारा तोड़फोड़ करी। जिससे वहां का माहौल एकदम से बदल गया। जिससे वीकेंड को खुशनुमा बनाने अपने दोस्तों के साथ आए युवक युवतियों में हाहाकार मच गया। नकाबपोश युवकों ने बार में इतनी तोड़फोड़ की कि कहीं पर भी युवकों को उठने बैठने और डांस करने की जगह नहीं मिली। वही यूके ने बैठने की टेबल भेज कुर्सियों को भी अपना निशाना बनाया। बार में तोड़फोड़ होते देख युवक युवक दिया भी घबराकर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जब तक इस तोड़फोड़ के मामले को कैफे संचालक समझ पाते इससे पहले कि युवक मौके से फरार हो गए। तभी किसी युवक ने चालाकी से इस वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब देखना यह होगा कि यह तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम किस उद्देश्य से दिया गया है। इसमें तोड़फोड़ करने आए नकाबपोश युवकों की क्या मनसा रही है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। सबसे हैरान कर देने वाली बात इसमें यह नजर आ रही है कि पुलिस की 30 शक्ति और सतर्कता के बाद भी एक पाश क्षेत्र में इस तरह तोड़फोड़ की घटना का घट जाना वह भी इन हालातों में जबकि नूंह हिंसा के बाद पुलिस भी इतनी सतर्कता और चौकन्ना हो रही है।
In a bar restaurant in Sector 65 area in Gurugram on Saturday night, the youths vandalized and created havoc