हरियाणा

गुरुग्राम में AAP नेता पूर्व MLA उमेश अग्रवाल की पत्नी व बेटे ने पहना BJP का पटका।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक पार्टियों में बहुत बड़ी उठा पटक दल बदल नेता लोग कर रहे हैं। जिससे राजनीतिक गलियारों में काफी सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस व भाजपा में टिकट की आस लगाए बैठे चुनाव लड़ने वाले नेता टिकट न मिलने का बहाना लगाकर राजनैतिक दल एक-दूसरे दल में सेंधमारी कर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश में तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक मारने की पुरजोर कोशिश कर रही है। पहली लिस्ट के बाद बीजेपी में भगदड़ सी मची हुई है। गुरुग्राम सीट से बीजेपी की टिकट न मिलने से कई भाजपा नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
वहीं रविवार को गुरुग्राम में एक बहुत बड़ा राजनीतिक फेरबदल हुआ है। जिसमें बीजेपी पार्टी से विधायक रहे उमेश अग्रवाल जोकि इस समय आम आदमी पार्टी से गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनका परिवार राजनीतिक दृष्टि से दो फाड़ हो गया है। उनकी पत्नी और बेटे ने भाजपा का पटका पहनकर शामिल हो गए हैं।जिलाध्यक्ष कमल यादव ने आप नेता व पूर्व बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी व बेटे को पार्टी ज्वॉइन कराईं है।
बता दें कि 2014 चुनाव में गुरुग्राम सीट से बीजेपी टिकट पर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल इस समय AAP पार्टी में हैं। वहीं इस चुनाव में वह आप पार्टी की तरफ से गुरुग्राम सीट के सबसे मजबूत दावेदार भी माने जा रहे हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी से टिकट न मिलने की नाराजगी दिखाते हुए कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
वहीं रविवार को गुरुग्राम जिलाध्यक्ष कमल यादव ने कुछ सार्थक कदम उठाते हुए पार्टी को संबल प्रदान करने की कोशिश की है। इस कड़ी में उन्होंने उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल व बेटे समर्थ अग्रवाल को बीजेपी कार्यालय गुरु कमल में पार्टी का पका पहनकर पार्टी में शामिल कर लिया है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ हैं और पार्टी निश्चित रूप से हैट्रिक मारेगी और नायब सिंह सैनी फिर से सीएम बनेंगे। रही बात पार्टी छोड़ने वालों की तो वह उनका अपना निर्णय हैं और जो पार्टी के सिद्धांत पर चल रहे हैं वह आज भी बीजेपी के साथ हैं।
पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता व बेटे समर्थ के पार्टी में आने से गुरुग्राम विधानसभा सीट पर पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी भी मौजूद थीं।

परिवार का राजनीतिक विवाद खुलकर आया सामने

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

आप नेता उमेश अग्रवाल जहां अपने लिए वोट मांगते नजर आएंगे तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के लिए उनकी पत्नी अनिता व बेटे समर्थ समर्थन जुटाते नजर आएंगे। परिवार के अंदर चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। इस चुनाव में उमेश अग्रवाल परिवार शायद एक-दूसरे के खिलाफ अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आमने-सामने टकराया। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि इसके पीछे कोई बहुत बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र भी हो सकता है।

Back to top button