हरियाणा में मंत्रियों को बांटे गए विभाग,जानिए किसे कौन सा मिला
सत्य खबर,चंडीगढ़ ।
हरियाणा में सीएम पद की शपथ लेने के 10 दिन बाद नायब सिंह सैनी ने अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया। नायब ने अनिल विज का गृह विभाग, दुष्यंत चौटाला के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान और मूलचंद शर्मा के खान एवं भूविज्ञान विभाग समेत सबसे ज्यादा 14 विभाग अपने पास रखे हैं।
कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर को 6, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल और कमल गुप्ता को 4-4, डॉ. बनवारी लाल को 3, रणजीत चौटाला को 2 विभाग दिए हैं। पहले कंवर पाल के पास 6, मूलचंद के पास 5, जेपी के पास 4, कमल गुप्ता के पास 2 और बनवारी लाल के पास एक विभाग था। यानी बनवारी, कमल गुप्ता का कद बढ़ाया है।
सभी मंत्रियों को कम से कम एक प्रमुख विभाग दिया गया है। अधिकतर विभागों के मंत्री बदले हैं।
जेपी को वित्त, कंवर पाल को कृषि, मूलचंद को उद्योग एवं वाणिज्य, कमल गुप्ता को स्वास्थ्य, बनवारी लाल को पीडब्ल्यूडी विभाग दिया है। रणजीत चौटाला को पहले की तरह बिजली व जेल विभाग मिला है। राज्य मंत्रियों को 2-2 विभाग दिए हैं।
टीचर रहीं सीमा त्रिखा को शिक्षा, महीपाल ढांडा को पंचायत, असीम गोयल को परिवहन, अभय सिंह यादव को सिंचाई, सुभाष सुधा को शहरी स्थानीय निकाय, बिशम्बर सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, संजय सिंह को खेल विभाग दिया है। सीएम नायब सैनी ने आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें रबी फसलों की खरीद समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।