गुरुग्राम में नशेड़ियों ने 30 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या, पुलिस ने कुछ ही घण्टों में पकड़ा ।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम की सैक्टर 10 थाना पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे बाद आरोपियों को गिरफतार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सैक्टर दस को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत देकर बताया कि सैक्टर-37 टी-पॉइंट हीरो होंडा-बसई रोड पर 02 व्यक्तियों ने इसके बेटे अविनाश उर्फ रिक्की (उम्र 30 वर्ष)* को चाकू मार दिया। चाकू लगने से लगी चोटों के कारण ईलाज के दौरान इसके बेटे की पीजीआइएमएस, रोहतक में मृत्यु हो गई। शिकायत पर थाना सैक्टर-10 में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसपर कार्यवाही करते हुए।
निरीक्षक संदीप कुमार, प्रबन्धक थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घण्टों बाद ही गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान मोहित (उम्र 25 वर्ष) निवासी सैक्टर-5, गुरुग्राम तथा संदीप (उम्र 25 वर्ष) निवासी सरस्वती ईन्क्लेव, गुरुग्राम के रूप में हुई।
आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों नशे की हालत में घटना स्थल पर खड़े हुए थे और उपरोक्त अभियोग के मृतक से उनकी कहासुनी/बहस हो गई और उन्होंने इसी के परिणाम स्वरूप उपरोक्त अभियोग की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से उपरोक्त अभियोग की वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करते हुए वारदात में इस्तेमाल किए चाकु को बरामद करने में जुटी हुई है।