गुरुग्राम में व्रतधारियों को कुट्टू के आटे से बने पकोड़े खाना महंगा पड़ा। पहुंचे अस्पताल
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के दिन व्रतधारियों को कुट्टू के आटे से बने पकौड़े खाने से पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई। जिससे महिला व 2 बच्चों समेत अन्य को उल्टियां लगी और चक्कर आने लगे। सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
राजीव नगर के रहने वाले हंसराज कसाना ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर परिवार के सदस्यों ने व्रत रखा था। उसके बेटे ने राजीव नगर की गली नंबर 3 के सामने मातेश्वरी स्टोर से कुट्टू का आटा खरीदा था। इसकी पेमेंट ऑनलाइन की गई थी। जिससे उस कुट्टू के आटे के पकौड़े बनाए गए। जिनके खाने के बाद परिवार के सदस्यों को घबराहट होने लगी और चक्कर आने लगे। उनके बेटे, पुत्रवधु, पुत्रवधु की मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि कल (शुक्रवार) देर रात 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के राजीव नगर के रहने वाले हंसराज कसाना नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। महाशवरात्रि पर इनके परिवार ने कुट्टू का आटा खाया था। पूरा परिवार बीमार हो गया। इनका गुरुग्राम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शनिवार को फूड सेफ्टी विभाग ने राजीव नगर स्थित मातेश्वरी स्टोर पर रेड की। यहां से कुट्टू के आटे का सैंपल लिया। इसके अलावा गुड, चीनी, शहद इत्यादि का भी सैंपल लिया गया। जिस किसी सामग्री में अधिकारियों को दिक्कत लगी, उन सभी का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब में भेजा गया। लैब रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बता दे की गुरुग्राम में इससे पहले भी कई दफा कुटटु का आटा खाने से व्रतधारी बीमार हो चुके हैं। वहीं एक दुकानदार ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि कई बार दुकानदार थोड़ी से लालच के लिए पुराने आटे को स्टोर में जमा करके रखते हैं जिनमें अक्सर दुकान में कॉकरोच, चूहा, बिल्ली मल त्याग देते है। जिससे आटे दुषित हो जाता है। जिसपर ग्राहक ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। उनका कहना था कि हमेशा बन्द पेकेट व पेकिंग डेट देख कर ही आटा खरीदना चाहिए।