हरियाणा

गुरुग्राम के सोहना कस्बे में पत्नी के साथ छेड़छाड़ की रंजिश में हुए झगड़े में युवक की अपहरण के बाद हत्या में 03 आरोपी गिरफ्तार।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम की सोहना पुलिस ने बीते दिनों खेड़ला गांव के युवक की अपहरण के बात की गई हत्या के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश कर डिमांड पर लिया जाएगा।

Faridabad News: फरीदाबाद में एफएनजी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान
Faridabad News: फरीदाबाद में एफएनजी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 4 अक्टूबर को पुलिस थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके पास एक कॉल आया तथा इसके बेटे अतुल निवासी खेड़ला, गुरुग्राम उम्र 24 वर्ष* के बारे पूछा, उसके बाद गांव के ही दो लड़के इसके लड़के अतुल को बाईक पर बैठाकर ले गए तथा इसका लड़का अभी तक घर वापस नहीं आया। प्राप्त शिकायत पर थाना सदर सोहना में अपहरण सहित संबंधित तारों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर शिकायतकर्ता के बेटे के बारे में पुलिस को 6 अक्टूबर को एक सूचना गांव खेड़ला, सोहना (गुरुग्राम) के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़े होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जिसके दोनों हाथ कटे हुए थे। शव की पहचान अतुल (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव खेड़ला, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया तथा हत्या की धाराओं को जोड़ा गया।
उप-निरीक्षक सत्य-प्रकाश, इंचार्ज अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को सोमवार को नारनौल से काबू किया। जिनकी पहचान देवेंद्र उर्फ डेविड (उम्र 21 वर्ष), सागर उर्फ सौरभ (उम्र 19 वर्ष) व अंकित उर्फ भब्बड (उम्र 20 वर्ष) सभी निवासी गांव खेड़ला, गुरुग्राम के रूप में हुई है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वर्ष-2022 में उपरोक्त अभियोग में मृतक युवक अतुल ने बदनीयती रखते हुए उपरोक्त आरोपी देवेन्द्र उर्फ डेविड के घर जाकर देवेन्द्र की सोई हुई पत्नी की चद्दर हटाने और विरोध करने पर मृतक अतुल द्वारा आरोपी देवेन्द्र उक्त पर कुल्हाड़ी से वार करके घायल करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी देवेन्द्र उर्फ डेविड ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अतुल से बदला लेने की योजना बनाई तथा आरोपी सागर को शराब पीने की कहकर अतुल को उसके घर से बुलाकर गांव खेड़ला के पास पहाड़ियों में ले गया, जहां योजना के अनुसार आरोपी देवेन्द्र उर्फ डेविड, अंकित तथा इनके अन्य साथी ने पहले तो अतुल को बेहोशी का इंजेक्शन दिया तथा प्लासी (हथियार) से आरोपी देवेन्द्र ने अतुल के दोनों हाथ काट दिए, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस को आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी देवेंद्र उर्फ डेविड तथा आरोपी सागर पर डकैती करने के संबंध में एक अभियोग थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में पहले भी अंकित है। वहीं मृतक और आरोपी का एक मामला भी अदालत में चल रहा है।
पुलिस पूछताछ व वारदात में प्रयोग हथियारों को बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर मांगेगी।

Haryana Double Tacker Train: हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, अब चलेगी ये खास ट्रेन

Back to top button