सत्य खबर, नई दिल्ली।India gave this good answer to Canada
कनाडा और भारत के बीच तलखी बढ़ती ही जा रही है. कनाडा के वार के बाद अब भारत ने पलटवार किया है. भारत सरकार ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने कनाडा के राजनयिक को पांच दिनों के भीतर देश छोड़ने को कहा है. भारत की अंदरूनी राजनीति में कनाडा के राजनयिक पर दखल देने का आरोप लगा है. साथ ही कहा जा रहा है कि राजनयिक भारत विरोधी कार्रवाई में भी शामिल थे.
दरअसल भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था. इसके बाद भारत ने एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया और इस फैसले की जानकारी कनाडा के उच्चायुक्त को दी. बताया जा रहा है कि संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है.
Also read: दरोगा ने नशे में किया ऐसा काम ग्रामीणों ने बांधकर की पिटाई
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट का हाथ है. निज्जर की हत्या की जांच के बीच कनाडा सरकार ने भारत के राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया था. निज्जर की इसी साल 18 जून को ब्रिटेन में एक गुरुद्वारे के सामने बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.