राष्‍ट्रीय

India vs Australia: आज 10 साल बाद सेमीफाइल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की होगी टक्कर, कौनसी टीम मारेगी बाजी?

Ind vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी-फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Ind vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी-फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार लय में है और लीग स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीत कर यहां पहुंची है।

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने 3 लीग स्टेज मैचों में से 1 में जीत मिली थी और उनके 2 मुकाबले बारिश के कारण बेनतीजा रहे थे। हालांकि अब दोनों टीमें इस नाकआउट मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

इस मैच में जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लेगी और हारने वाले टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। भारत की टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने चाहेगी।

इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल

पहले सेमीफाइनल से तय हो जाएगा कि फाइनल दुबई में खेला जाएगा या लाहौर में। बता दें कि यदि भारत जीतता है तो फाइनल दुबई में होगा और यदि ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करती है, तो फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है। लेकिन भारत के पाकिस्तान का दौरा ना करने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जा रहा है। जिसके चलते भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है।

NITI Aayog Meeting Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला सेमी-फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा और अगर भारत की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाती है, तो फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा।

प्लेइंग-11 पर सस्पेंस बरकरार

इस मैच में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा, इस बात पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। भारत ने पिछले मुकाबले में हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में जगह दी थी और वरुण ने उस मैच में 5 विकेट भी चटकाए थे।

ऐसे में अब कप्तान रोहित के सामने चुनौती होगी कि वें इस मैच में भी एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाएं या फिर हर्षित को टीम में शामिल करें। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग-11 में जगह देने के बारे में सोच सकती है।

वहीं पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने विकेट के पीछे अपनी विकेटकीपिंग से सभी को काफी निराश किया था। जिसके बाद इस मैच में ऋषभ पंत को उनकी जगह प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात हो रही है। हालांकि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर केएल राहुल के साथ ही जा सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन

Back to top button