Indian Army: सेना अधिकारी का खुलासा! कैसे दिए LoC पर दुश्मन को एक के बाद एक झटके

Indian Army: पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा फैल गया था। इस हमले में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को उनके धर्म पूछ कर मारा गया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और आतंक के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। इसके अंतर्गत ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनी और उसे अंजाम दिया गया।
सीमा पर भारत की सख्ती और जवाब
सेना अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब था। उन्होंने कहा कि अगर दुश्मन गोलियां चलाएगा तो भारतीय सेना पूरी ताकत से जवाब देगी। इस दौरान सेना पूरी मुस्तैदी से नियंत्रण रेखा पर तैनात रही और हर हरकत पर पैनी निगाह रखी गई।
#WATCH | Indian Army deployed along LoC in Jammu & Kashmir's Poonch
An Indian Army officer says, "#OperationSindoor was our swift and thunderous answer to the enemy's cowardly provocation. The message is very clear—they fire at us, and we will retaliate with the full fury of the… pic.twitter.com/YK3ddecYEE
— ANI (@ANI) May 21, 2025
पाकिस्तान ने निर्दोषों को बनाया निशाना
जब भारतीय सेना के ठिकानों पर हमले में पाकिस्तान नाकाम रहा तो उन्होंने आम नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। भारी गोलाबारी के जरिए उन्होंने भय फैलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में किसी भी तरह की नरमी नहीं दिखाई और हर बार उनके मंसूबे नाकाम किए।
भारतीय सेना ने कैसे दिया जवाब
सेना अधिकारी ने बताया कि 6 मई की रात को उन्होंने अग्रिम चौकी पर कमान संभाली और हर भारी हथियार से दुश्मन की पोस्टों को निशाना बनाया। भारतीय सेना के सारे हथियार तय आदेश के अनुसार चले और एक एक दुश्मन ठिकाने को तबाह किया गया। यह कार्रवाई पूरी तरह से योजनाबद्ध और सटीक थी।
ड्रोन और तकनीक से मिला बढ़त
सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन में ड्रोन और हाई लेवल सर्विलांस उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। इससे समय पर सही जानकारी मिली और दुश्मन के हमलों को पहले ही रोक दिया गया। साथ ही ड्रोन जैमिंग और स्पूफिंग तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ जिससे उनकी रणनीति पूरी तरह विफल हो गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का जवाबी हमला भी भारत ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।