सत्य खबर, नई दिल्ली ।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में चुनी गई इस टीम में सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को चुन लिया गया है. आईपीएल में चोटिल होने के बाद से ही राहुल अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं. उन्हें एशिया कप के लिए भी टीम में जगह मिली थी. लेकिन वह फिटनेस के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों से बाहर थे. लेकिन सुपर 4 राउंड के मैचों के लिए उनके उपलब्ध रहने की उम्मीद है.
टूटा संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का सपना
दूसरी ओर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भारतीय वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी इस दौड़ से बाहर हो गए. चहल को छोड़कर बाकी 2 खिलाड़ियों को एशिया कप की योजनाओं में शामिल किया गया था.
ईशान किशन टीम में शामिल
वेस्टइंडीज दौरे तक संजू वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार दिख रहे थे लेकिन यहां उनका बल्ला खामोश दिखा और इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने लगातार प्रभावित कर बतौर दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर ली है.
वर्ल्ड कप मिडल ऑर्डर बल्लेबाज खेलेंगे ईशान
एशिया कप में ईशान ने नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलकर मिडल ऑर्डर में टीम का भरोसा जीत लिया. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 हाफ सेंचुरी जड़ी थीं. वह पिछले 4 वनडे में लगातार 4 हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
- वर्ल्ड कप 2023 में यह है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (WK), केएल राहुल (WK), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
5 सदस्यीय सिलेक्शन कमिटी में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के अलावा शिवसुंदर दास, सुबर्तो बनर्जी, सलिक अंकोला और श्रीधरन शरत शामिल हैं.