राष्‍ट्रीयहरियाणा

अहंकार और घमंड के कारण ही 20 सालों से सत्ता से दूर इनेलो: अनुराग ढांडा*

केथल :

हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को कैथल सेक्टर 18 में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कैथल की सभी विधानसभा में चलाए जा रहे पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर की तैयारी को लेकर चर्चा की और मजबूत तैयारी से मतदाताओं के बीच में जाने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में इंडिया गठबंधन का चुनाव अभियान बहुत अच्छा चल रहा है। और हर तरफ से जनता सहयोग और पूरा साथ मिल रहा है। इस बार प्रदेश की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में हैं।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल का लोकसभा चुनाव से मन उठ चुका है। उनको जनता के सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा है। जहां भी वे जनता के बीच जाते हैं, लोग उनसे उनके ईडी के घोटालों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। वहीं वे भी जनता के बीच जाने से डर रहे हैं। बीजेपी ने केडीबी के नाम पर कुरुक्षेत्र में करोड़ों के घोटालों कर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।

उन्होंने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि इनेलो का हरियाणा में राजनीति में कोई अस्तित्व नहीं रहा है। ये अपनी भाषा की वजह से राजनीतिक रूप से खत्म हो चुके हैं। इनकी भाषा में अहंकार और घमंड की झलक है। इसी वजह से 20 सालों से इनेलो सत्ता से दूर है। इनका लोकसभा चुनाव में जनता जो हश्र करेगी वो सबके सामने आएगा। कुरुक्षेत्र की जनता इनकी बीजेपी के साथ सेटिंग को समझती है। आम आदमी पार्टी इनकी वोट काटने की राजनीति को चलने नहीं देगी।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

Back to top button