IPL 2025: RCB का हीरो बना पंजाब का हथियार, 2025 में बदलेगा खेल का नक्शा!

IPL 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही खिलाड़ियों की उपलब्धता और बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई विदेशी खिलाड़ी शेड्यूल बदलने की वजह से भारत वापस नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कुछ टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने पड़े हैं। सोशल मीडिया पर भी कई खबरें वायरल हो रही हैं।
क्या पंजाब किंग्स से बाहर हुए मार्कस स्टोइनिस
15 मई 2025 को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स वायरल हुईं जिनमें कहा गया कि मार्कस स्टोइनिस अब IPL 2025 के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। यह भी दावा किया गया कि उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन यह खबर पूरी तरह से गलत निकली है और पंजाब किंग्स ने इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
🚨 Breaking : Ben Cutting is set to join punjab kings as temporary replacement for remaining matches of IPL 2025 pic.twitter.com/C3M2S78waQ
— 🤍✍ (@imAnthoni_) May 15, 2025
सच्चाई क्या है स्टोइनिस की उपलब्धता को लेकर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्कस स्टोइनिस राजस्थान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वे लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम के साथ रहेंगे। इस सीजन में स्टोइनिस का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैचों में केवल 82 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में भी कोई विकेट नहीं लिया है।
कौन हैं बेन कटिंग और क्यों आए चर्चा में
बेन कटिंग का नाम आते ही RCB फैन्स की यादें ताजा हो जाती हैं। 2016 IPL फाइनल में उन्होंने RCB के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 गेंदों में 39 रन बनाए थे और 2 विकेट भी झटके थे। उसी मैच में उन्होंने विराट कोहली की टीम से ट्रॉफी छीन ली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
अफवाहों पर लगा विराम और फैंस को राहत
पंजाब किंग्स ने साफ कर दिया है कि स्टोइनिस टीम से बाहर नहीं हुए हैं और बेन कटिंग को भी शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में फैंस को राहत मिली है क्योंकि IPL जैसे टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है। अब देखना यह होगा कि स्टोइनिस अपने आखिरी दो मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।